Champions Trophy 2025: कोहली के शतक से भारत की विराट जीत, पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा

दुबई में रविवार को पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 241 रन बनाए थे। भारत ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया।

Updated: Feb 23, 2025, 10:11 PM IST

Champions Trophy 2025 में टीम इंडिया ने एकतरफा जीत दर्ज की है। किंग कोहली के शतक के बदौलत सुपर संडे के इस मैच में भारतीय टीम विराट जीत हासिल करने में सफल हो सकी। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से रौंदा है। इसी के साथ विराट कोहली मैन ऑफ द मैच बने हैं।

दुबई में रविवार को पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने 241 रन बनाए थे। इसके जवाब में उतरी टीम इंडिया ने 42.3 ओवर में 4 विकेट खोकर यह टारगेट हासिल कर लिया। भारत की ओर से विराट कोहली ने नाबाद 100, श्रेयस अय्यर ने 56 और शुभमन गिल ने 46 रन बनाए। कुलदीप यादव को 3 और हार्दिक पंड्या को 2 विकेट मिले। 

पाकिस्तान से सऊद शकील ने 62 और मोहम्मद रिजवान ने 46 रन बनाए। शाहीन शाह अफरीदी को 2 विकेट मिले। अबरार अहमद और खुशदिल शाह को 1-1 विकेट मिला।

विराट वनडे मैच में सबसे ज्यादा 158 कैच पकड़ने वाले भारतीय बने। उन्होंने पारी में 15वां रन बनाते ही सबसे तेज 14 हजार वनडे रन भी पूरे कर लिए। कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट के तीसरे टॉप स्कोरर भी बन गए। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 27,483 रन हैं।

टीम इंडिया की इस शानदार जीत से देशभर में खुशी की लहर दौड़ गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने भारतीय खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा, 'चैंपियंस ट्रॉफ़ी में पाकिस्तान पर शानदार जीत दर्ज करने के लिए भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं। विराट कोहली को उनकी शतकीय पारी के लिए बहुत बहुत बधाई।'

वहीं, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक्स पोस्ट में लिखा, 'अद्भुत विजय! ICC Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान के विरुद्ध शानदार जीत की भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत-बहुत बधाई।आपकी इस उपलब्धि पर सभी देशवासी गर्वित और हर्षित हैं। टीम इंडिया के सभी सदस्यों का अभिनंदन। विजय का यह क्रम अनवरत चलता रहे, यही कामना है। भारत माता की जय।'