इटारसी में भीषण सड़क हादसा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बस पलटी, दो की मौत, 10 गंभीर घायल
इटारसी की ओर आ रही ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बस सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे पथरोटा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 से 10 लोग घायल हो गए।

इटारसी की ओर आ रही ऑर्डनेंस फैक्ट्री की बस सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे पथरोटा पुलिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में बस कंडक्टर नरेंद्र सिंह चौहान (40) और महिला यात्री नजमा खातून (45) की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना में 8 से 10 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें इटारसी कॉलेज में परीक्षा देने जा रही मनीषा की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल, इटारसी में भर्ती कराया गया है।
हादसे में घायल यात्रियों में रीना और शांति राठौड़ ने बताया कि वे भोपाल इलाज कराने जा रही थीं, तभी पथरोटा स्थित पुराने पंजाब नेशनल बैंक की पुलिया के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे की जानकारी मिलते ही इटारसी एसडीएम टी प्रतीक राव अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
यह भी पढ़ें: इंदौर में देर रात फार्म हाउस से चली गोली, पानी भर रहे बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस
इस भीषण हादसे में गंभीर रूप से घायल लोगों में गोकल पुरी (78), शाजरा खातून, रीना धुर्वे (35), इठल आदिवासी (40), ज्योति इरपाचे (22), दिव्या (29), बिट्ठल पंवार (35), स्वनिल वर्मा (47) और मनीषा कलाम (21) शामिल हैं। ये सभी ऑर्डनेंस फैक्ट्री और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।