अमेरिका में नौकरी का झांसा देकर इंदौर की महिला से एक करोड़ की ठगी, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

इंदौर के जूनी इंदौर इलाके की हेमा मंगतानी से अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। मुंहबोली नानी के बेटे और बहू ने मसाला बेचने वाली कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर रुपए ठगे है।

Updated: Oct 08, 2024, 06:36 PM IST

इंदौर के जूनी इंदौर इलाके की हेमा मंगतानी से अमेरिका में नौकरी दिलाने के नाम पर एक करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। हेमा ने महू पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ यह धोखाधड़ी उनकी मुंहबोली नानी बीना पोहानी के बेटे लोकेश और बहू एकता ने की। हेमा के अनुसार, अगस्त 2015 में बीना के घर जाने पर एकता और लोकेश ने उनसे फोन पर बातचीत की, जो मुंबई में रहते हैं। एकता ने उन्हें बताया कि उनके ताऊ अमोल जिकर की अमेरिका में अरोरा क्रिएशन नाम से मसाला बेचने वाली एक कंपनी है, जिसमें स्टोर कीपर की नौकरी के लिए महिला की जरूरत है। इस नौकरी के लिए एक लाख रुपये मासिक वेतन का वादा किया गया और कहा गया कि रहने-खाने का खर्च भी कंपनी उठाएगी।

एकता ने कहा कि वीजा की प्रक्रिया के लिए आधा पेमेंट उन्हें करना होगा और बाकी का भुगतान उनके ताऊ अमोल करेंगे। इसके बाद हेमा को अरोरा क्रिएशन के मालिक अमोल जिकर (जो बाद में अपना नाम चरनजीत सिंह अरोरा बताते हैं), रौनक मेहता और किष्टी अरोरा से संपर्क करवाया गया। इन सभी से हेमा की वॉट्सएप पर बातचीत होती रही। इन लोगों ने हेमा से कंपनी के मालिक और उनके परिवार के सदस्यों होने का दावा किया ।

12 अगस्त 2015 को हेमा को अरोरा क्रिएशन के नाम से एक ऑफर लेटर भेजा गया, जिसमें वेतन, रहने की व्यवस्था और अन्य सुविधाओं का जिक्र था। इसके बाद वीजा प्रक्रिया शुरू करने के लिए एकता ने उनसे बैंक अकाउंट की डिटेल और दस्तावेज मांगे। शुरुआत में हेमा से 40 हजार रुपये वीजा के लिए मांगे गए, जो उन्होंने अपने अकाउंट से ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद पासपोर्ट, पैन कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेज मेल के माध्यम से भेजने को कहा गया।

धीरे-धीरे हेमा से और भी पैसे मांगे जाते रहे, जिसके चलते उनके एक करोड़ रुपये ठग लिए गए। जब लंबे समय तक नौकरी और वीजा प्रक्रिया में कोई प्रगति नहीं हुई और हेमा को शक हुआ, तब उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।