प्रयागराज महाकुंभ में बम ब्लास्ट की धमकी, हाई अलर्ट पर प्रशासन

महाकुंभ 2025 में बम धमाके की धमकी इंस्टाग्राम पोस्ट से दी गई है। इसमें 1000 हिंदुओं को मारने की बात कही गई। पुलिस जांच में जुटी है, सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Updated: Jan 01, 2025, 06:37 PM IST

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ की तैयारियों जोरों पर है। इसी बीच महाकुंभ में बम ब्लास्ट करने की धमकी मिली है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर नसर पठान नाम की ID से धमकी दी गई है। इसमें लिखा है कि ऑल ऑफ यू, तुम सब अपराधी हो। महाकुंभ में बम ब्लास्ट करेंगे। 1000 हिंदुओं को मारेंगे।

31 दिसंबर को विपिन गौर नाम के युवक ने पोस्ट को डायल-112 यूपी पुलिस को टैग करते हुए री-ट्वीट किया। स्क्रीन शॉट भी शेयर किया। इसके बाद पुलिस एक्टिव हुई। प्रयागराज पुलिस कमिश्नर और सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी भेजी गई। 

पुलिस अब पोस्ट करने वाले शख्स को तलाश रही है। बता दें कि इससे पहले, 24 दिसंबर को खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने महाकुंभ में हमले की धमकी दी थी।13 जनवरी से शुरू हो रहा महाकुंभ 26 फरवरी तक चलेगा। इसमें करोड़ों लोगों के आने की उम्मीद है।

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने पीलीभीत में 3 खालिस्तानियों के एनकाउंटर का बदला लेने की धमकी दी थी। उसने वीडियो जारी कर कहा था कि महाकुंभ को हिंदू आतंकवाद का आखिरी महाकुंभ कर देंगे। वीडियो में वह पीलीभीत में मारे गए खालिस्तानी आंतकियों को निर्दोष बता रहा था। इसके अलावा मृतकों के परिजन को 5-5 लाख की मदद के साथ ही अलग खालिस्तान बनाने का भी राग अलाप रहा था।