Lockdown 4.0 : कर्मचारी विरोधी नीति के विरोध में सड़क पर उतरेगी कांग्रेस

डीए और एरियर कटौती पर शिवराज को कमलनाथ की चेतावनी

Publish: May 17, 2020, 03:38 AM IST

एमपी की शिवराज सरकार द्वारा अपनाई जा रही नीतियों को कर्मचारी विरोधी बताते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि कर्मचारियों के शोषण पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। कर्मचारियों के हित की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ेगी।

नाथ ने ट्वीट कर कहा कि शिवराज सरकार अपने डेढ़ माह के कार्यकाल में ही प्रदेश के कर्मचारियों को राहत प्रदान करने की बजाय, निरंतर कर्मचारी विरोधी फैसले ले रही है। इससे उसकी कर्मचारी विरोधी मानसिकता उजागर हो रही है। पहले कर्मचारियों के डीए रोकने का फैसला लिया और अब उनके सातवें वेतनमान के एरियर की तीसरी व अंतिम किस्त रोकने का। पहले से ही कर्मचारी इस महामारी में महंगाई की मार झेल रहे हैं ,ऐसे में उन पर इस निर्णय से दोहरा संकट आ पड़ा है। सरकार तुरंत अपना निर्णय बदले व कर्मचारियों को डीए व एरियर की राशि का भुगतान करें।