भोपाल: गर्लफ्रेंड ने फोटोग्राफर को शूटिंग के लिए बुलाया, रास्ते में बॉयफ्रेंड ने की लूटपाट
आरोपी के पास कैमरा और लेंस खरीदने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जरिए पहले फोटोग्राफर को शूटिंग के लिए बुलाया था।

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से लूट का एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स ने फोटोग्राफर बनने की चाह में दूसरे फोटोग्राफर को ही लूट लिया। दरअसल, शख्स के पास कैमरा और लेंस खरीदने के पैसे नहीं थे। इसलिए उसने अपनी गर्लफ्रेंड के जरिए पहले फोटोग्राफर को शूटिंग के लिए बुलाया। फिर रास्ते में दोस्तों के साथ घात लगाकर लूट लिया।
मामला भोपाल के बैरसिया थाना क्षेत्र का है। थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि 12 जनवरी को फरियादी अजय कुशवाह ने पुलिस को सूचना दी कि उसे एक युवती ने कॉल कर बर्थडे पार्टी में फोटो और वीडियो के लिए बुलाया था। इसके बाद शाम को फोटोग्राफर ने बैरसिया पहुंचकर युवती के नंबर पर कॉल किया।
यह भी पढ़ें: कोटा में फिर एक कोचिंग स्टूडेंट ने किया सुसाइड, बीते 8 दिन में यह तीसरा केस
कॉल पर युवती ने नरसिंहगढ़ रोड पर पेट्रोल पंप के पास बुलाया। वहां पहुंचने पर एक शख्स मिला, जो फोटोग्राफर को देवलखेड़ा रोड पर लेकर गया। यहां शख्स के दोस्त पहले से ही घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही फोटोग्राफर अजय कुशवाह वहां पहुंचा। तो शख्स ने दोस्तों के साथ मिलकर लूटपाट शुरू कर दी। अजय ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने उसकी बाइक, कैमरा, लेंस, मोबाइल और वीडियोग्राफी का सामान छीन लिया।
इस मामले की जानकारी की मिलने के बाद पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की। उन्हें एक CCTV फुटेज मिला। उसमें एक संदिग्ध कार दिखाई दी, जो घटना से पहले और बाद में वहां से गुजरी थी। पुलिस ने अपने मुखबिरों को सक्रिय किया। 14 जनवरी को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी लूटा हुआ सामान बेचने बैरसिया आ रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी करके आरोपियों को पकड़ लिया। उनके पास से लूटी हुई बाइक, कैमरा, मोबाइल और दूसरा सामान बरामद हुआ। लूट में इस्तेमाल की गई कार भी मिली।
थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि आरोपी अनिकेत ने पूछताछ के दौरान कुबूल किया है कि वह फोटोग्राफर बनना चाहता था। लेकिन उसके पास कैमरा खरीदने के लिए पर्याप्त रुपये नहीं थे। जिसके बाद उसने ये समस्या अपनी गर्लफ्रेंड को बताया और उसके साथ मिलकर लूट का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक, लड़की ने फोटोग्राफर अजय को कॉल कर शूटिंग के लिए बैरसिया बुलाया। इस दौरान अनिकेत और उसके साथी खालिद खां, अनिल, बंटी और राजेश ने मिलकर देवलखेडा रोड पर फोटोग्राफर को लूट लिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।