Delhi Election Result: दिल्ली में डूबी आम आदमी पार्टी की लुटिया, केजरीवाल-सिसोदिया दोनों हारे

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। यहां तक पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया भी चुनाव हार गए।

Updated: Feb 08, 2025, 03:51 PM IST

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस बार जनता ने आम आदमी पार्टी की लुटिया डुबो दी।दिल्ली के लोगों ने AAP को ऐसे नकारा कि पार्टी के नंबर-1 नेता अरविंद केजरीवाल, नंबर-2 नेता मनीष सिसोदिया तक चुनाव हार गए। इस हार के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यालय को बंद कर दिया गया है। वहीं, मीडियाकर्मियों को भी बाहर कर दिया गया।

नई दिल्ली विधानसभा सीट से AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल 4099 वोटों के अंतर से भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा से चुनाव हार गए। वहीं, कांग्रेस के संदीप दीक्षित तीसरे नंबर पर रहे। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से 600 वोट से हार गए। उन्होंने कहा कि हमने मेहनत की, लेकिन जनता का फैसला हमारे पक्ष में नहीं आया। हम उनका फैसला स्वीकार करते हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Election Results: दिल्ली में बंपर बहुमत से BJP सरकार, केजरीवाल-सिसोदिया चुनाव हारे

पटपड़गंज से आप प्रत्याशी अवध ओझा भी चुनाव हार गए हैं। उन्हें भाजपा प्रत्याशी रवींद्र सिंह नेगी ने 23 हजार 280 वोटों से हराया। अवध ने कहा, 'यह मेरी व्यक्तिगत हार है। अब मैं वापस जाकर अपना काम करूंगा और अगली बार फिर पडपड़गंज से चुनाव लड़ूंगा।'

आप की हार पर कुमार विश्वास ने कहा कि करोड़ों लोग नौकरियां छोड़कर आए थे, दुश्मनियां ली थीं। उन सब की हत्या एक आत्ममुग्ध आदमी ने, चरित्रहीन आदमी ने अपनी निजी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति के लिए की। उसको ईश्वरीय विधान से दंड मिला। खुशी इस बात की भी है कि न्याय हुआ।

वहीं, चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा, 'यह रिजल्ट आने ही थे। हर मीटिंग से यह साफ हो रहा था कि लोग बदलाव चाहते थे। उन्होंने बदलाव के लिए वोट किया। जहां तक कांग्रेस की बात है तो हमें और मेहनत करनी होगी।' 

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की वापसी हो रही है। चुनाव आयोग के मुताबिक, भाजपा 1 सीट जीती और 46 सीटों पर उसे बढ़त है यानी कुल 47 सीटें। आम आदमी पार्टी (AAP) भी एक सीट जीती है, 22 सीटों पर आगे चल रही है यानी कुल 23 सीटें। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।

दिल्ली चुनाव के नतीजों से स्पष्ट है कि आम आदमी पार्टी अपने दामन पर लगे शराब घोटाले के दाग को छुड़ा नहीं पाई। बीजेपी पिछले तीन साल से इस मुद्दे पर उसे घेरते रही। हालात यह थी कि इस मामले में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और राज्य सभा सांसद संजय सिंह को जेल जाना पड़ा। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा देकर कहा था कि दिल्ली की जनता अगर AAP को फिर से मौका देगी तो मैं सीएम बनूंगा। लेकिन उनका यह ख्वाब पूरा नहीं हो सका। केजरीवाल ने कहा था कि मैं दोषी हूं या नहीं यह जनता तय करेगी। बहरहाल, जनता ने अपना फैसला सुना दिया है।