सिंधिया के खिलाफ कुछ कहा तो जुबान काट लूंगा, बड़बोले भाजपा विधायक ने अफसर को धमकाया

चंदेरी से विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने कहा कि हमारे सांसद के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता, सिंधिया जी के मामले में कोई भी कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे... किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं।

Updated: May 28, 2025, 02:20 PM IST

गुना। मध्य प्रदेश के वरिष्ठ भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी के बिगड़े बोल ने प्रदेश की राजनीति का पारा गर्म कर रखा है। मंगलवार को चंदेरी विधानसभा क्षेत्र से सीनियर बीजेपी विधायक ने कुछ ऐसा कहा कि विवाद हो गया है। विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने एक अफसर को जुबान काट लेने की धमकी तक दे डाली। भाजपा विधायक का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

दरअसल, यह विवाद जिला पंचायत CEO राजेश जैन द्वारा पंचायत सचिवों की बैठक में गाली-गलौज करने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने से शुरू हुआ। आरोप है कि CEO ने सांसद और विधायक के लोगों के लिए अपमानजनक बातें कही। इसपर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा विधायक ने कहा कि सिंधिया जी के खिलाफ यदि कोई कुछ कहेगा तो हम उसकी जुबान काट लेंगे।

अशोकनगर जिले में कुछ दिन पहले पंचायत सचिवों की एक बैठक हुई थी। इस बैठक में जिला पंचायत CEO राजेश जैन ने कथित तौर पर मोबाइल पर लाउडस्पीकर चालू करके गाली-गलौज की। आरोप है कि उन्होंने सांसद और विधायक के लोगों के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया और जूते मारने तक की बात कही। इस घटना से पंचायत सचिव नाराज हो गए और उन्होंने CEO के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की।

हालांकि, ऐसा लग रहा था कि मामले को शांत करने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब भाजपा विधायक जगन्नाथ सिंह रघुवंशी ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है। उन्होंने CEO के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। विधायक रघुवंशी ने एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वे कहते हुए नजर आ रहे हैं कि CEO ने सभी माननीय जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उन्होंने कहा कि कोई भी जन प्रतिनिधि हो, विधायक हो या सांसद, किसी को भी अपमानित नहीं किया जाना चाहिए।

विधायक ने आगे कहा कि हमारे सांसद के बारे में तो कोई सोच भी नहीं सकता, माननीय सिंधिया जी के मामले में कोई भी कुछ बोलेगा तो जुबान काट लेंगे... किसी भी कीमत पर छोड़ेंगे नहीं। विधायक रघुवंशी ने सिंधिया को क्षेत्र के लिए सौभाग्य बताया है। उन्होंने कहा कि सिंधिया क्षेत्र के विकास के लिए लगातार काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने इस मामले की शिकायत मुख्यमंत्री से लेकर चीफ सेक्रेटरी तक की है। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर कार्रवाई की जाएगी।