मध्य प्रदेश में फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, 34 IPS अफसरों का तबादला, 10 जिलों के एसपी बदले

चुनाव पूर्व मध्य प्रदेश में एक बार फिर बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल की गई है, राज्य में 34 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया, भोपाल देहात और इंदौर ग्रामीण समेत 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं।

Updated: Aug 02, 2023, 06:59 AM IST

भोपाल। मध्‍य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पूर्व ट्रांसफर और पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। प्रदेश सरकार ने देर रात 18 IAS अधिकारियों के तबादले की लिस्‍ट जारी की थी। अब 34 IPS अफसरों का तबादला किया गया है। भोपाल देहात और इंदौर ग्रामीण समेत 10 जिलों के एसपी बदले गए हैं।  जिसमें रतलाम, दमोह, भोपाल देहात, बुरहानपुर, उमरिया, पन्ना, अलीराजपुर, इंदौर ग्रामीण, शिवपुर, सिवनी के पुलिस अधीक्षकों के तबादले हुए हैं।

मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने सोमवार शाम 34 आईपीएस अफसरों के तबादले के आदेश जारी किए हैं। इनमें वर्तमान डीजी जेल अरविंद कुमार को होमगार्ड मध्य प्रदेश का महानिदेशक बनाया गया है। वहीं, राजेश चावला डीजी जेल बनाए गए हैं। पवन कुमार श्रीवास्तव को एडीजी सतर्कता, चंद्रशेखर सोलंकी को डीआईजी खरगोन और सिद्धार्थ बहुगुणा को एआईजी पीएचक्यू बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंःएग्जाम कैंसिल करें अथवा नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें, पटवारी भर्ती मामले में हाई कोर्ट ने शिवराज सरकार फटकारा

राहुल कुमार को एसपी रतलाम बनाया गया है. उमरिया एसपी प्रमोद कुमार को भोपाल देहात का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। पुलिस अधीक्षक दमोह राकेश कुमार को पुलिस अधीक्षक सिवनी बनाया गया है। बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार को एसपी रतलाम बनाया गया है। रायसिंह नरवरिया श्योपुर के एसपी बने हैं। पन्ना एसपी धर्मराज मीना को एसपी दमोह बनाया गया। निवेदिता नायडू को उमरिया जिले का एसपी बनाया गया है। सुनील कुमार मेहता को पुलिस अधीक्षक देहात इंदौर पदस्थ किया गया है। देवेन्द्र कुमार पाटीदार, पुलिस अधीक्षक, जिला बुरहानपुर की जिम्मेदारी मिली है। वहीं राजेश व्यास को अलीराजपुर का एसपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ेंः MP में हर दिन गायब हो रहे हैं 32 बच्चे, CRY की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा

दरअसल, चुनाव के लिहाज से शिवराज सरकार ने मैदानी जमावट शुरू कर दी है। इसी क्रम में सीएम चौहान अपने चहेते और विश्वसनीय अधिकारियों को इधर उधर भेज रहे हैं। पिछले कुछ महीनों से प्रदेश में ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर लगातार जारी है। कांग्रेस इसे ट्रांसफर उद्योग बता रही है। कांग्रेस प्रवक्ता आनंद जाट ने कहा कि प्रदेश में एक बार फिर ट्रांसफर पोस्टिंग उद्योग शुरू हो गया है। भाजपा को पता है कि सरकार जाने वाली है, ऐसे में अब आखिरी दिनों में भाजपा नेता ट्रांसफर पोस्टिंग के माध्यम से पैसे लूट रहे हैं