बीज उत्पादक कंपनियां किसानों को नहीं कर रही भुगतान, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन को लिखा पत्र
सीएम यादव को संबोधित पत्र में दिग्विजय सिंह ने बताया है कि उज्जैन संभाग में कार्यरत बीज उत्पादक कंपनियाँ बीज उत्पादन के लिये किसानों से फसल तो ले रही हैं किन्तु उन्हें नियमानुसार बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर प्रदेश में बीज उत्पादक कंपनियों द्वारा किसानों को भुगतान नहीं करने तथा नियमों की अनदेखी के संबंध में चिंता व्यक्त की है।
सीएम यादव को संबोधित इस पत्र में दिग्विजय सिंह ने बताया है कि उज्जैन संभाग में कार्यरत बीज उत्पादक कंपनियाँ बीज उत्पादन के लिये किसानों से फसल तो ले रही हैं किन्तु उन्हें नियमानुसार बैंक खातों के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान नहीं किया जा रहा है। इससे किसानों का शोषण हो रहा है और उन्हें उनकी फसल का समुचित दाम निश्चित समय पर नहीं मिल रहा है।
दिग्विजय सिंह ने बताया है कि कई कंपनियाँ राजस्थान और महाराष्ट्र से बीज (विशेष रूप से सोयाबीन) मँगवाकर उज्जैन संभाग में बीज ग्रेडिंग करवा रही हैं, किन्तु इस प्रक्रिया में स्थानीय किसानों के अधिकारों और बीज प्रमाणीकरण अधिनियम के प्रावधानों की अनदेखी की जा रही है। इससे किसानों में आक्रोश है।
दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि जिन बीज उत्पादक संस्थाओं/कंपनियों द्वारा किसानों से फसल क्रय की जा रही है उनका शत-प्रतिशत भुगतान निर्धारित समय सीमा में ऑनलाइन माध्यम से करने तथा इसका उल्लंघन करने वाली कंपनियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही करने हेतु उचित निर्देश प्रदान करने का कष्ट करें।