Mp Monsoon Update : नया वेदर सिस्टम बना फिर बरसेंगे बदरा

Weather in MP : ग्वालियर-चंबल को छोड़कर सभी जगह होगी बारिश, किसानों को मिलेगी राहत

Publish: Jul 14, 2020, 04:07 AM IST

सोमवार से एक नया वेदर सिस्टम बनने के कारण अगले 24 घंटो में भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद जबलपुर और सागर संभागों में बारिश होने की संभावना है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे का कहना है कि आगामी 24 घंटों में मध्यप्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी इलाकों में अच्छी बारिश होने की संभावना है। मालवा-निमाड़ के इंदौर, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, देवास में बारिश होने की संभावना है।

पिछले कुछ दिन बारिश नहीं होने के बारे में उन्होंने बताया कि बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में कोई मानसूनी सिस्टम नहीं था। मानसून टर्फ भी हिमालय की तराई की तरफ खिसक गया था। जिससे मध्य प्रदेश में बारिश नहीं हो रही थी। केवल कुछ इलाकों में नमी के कारण तापमान बढ़ने से प्रदेश में कहीं-कहीं बारिश हुई थी।लेकिन नया सिस्टम बनने से अगले दो-तीन दिनों में बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। प्रदेश के किसानों को अगले 2-3 दिनों में अच्छी बारिश मिलेगी जिससे फसलों को नुकसान से बचाया जा सकेगा।

ग्वालियर-चंबर क्षेत्र को करना होगा बारिश का इंतजार

नए माानसूनी सिस्टम के एक्टिव होने के बाद आगामी तीन दिन तक प्रदेश के ग्वालियर चंबल क्षेत्र को छोड़कर पूरे रीजन में अच्छी बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, होशंगाबाद जबलपुर और सागर, शाजापुर, आगर देवास, गुना, अशोक नगर में गरज चमक के साथ बारिश होगी।

पिछले 24 घंटों में प्रदेश के बैगर 5 सेमी, महेश्वर 3 सेमी, खरगोन 2 सेमी, कुक्षी 2 सेमी, पानसेमल 2 सेमी, ठीकरी 2 सेमी, उचेहरा 2 सेमी, वहीं मंडला. सिरमौर, मलाजखंड , अलीराजपुर, डबरा, जोबट, लटेरी, बिजान में 1-1 सेमी बारिश दर्ज की गई।