EVM को AI से किया जा सकता है हैक, इसे हटा देना चाहिए, एलन मस्क का बड़ा दावा

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ईवीएम को लेकर बड़ा दावा करते हुए कहा कि इसे कोई भी हैक कर सकता है और इसे मनुष्य ही नहीं एआई से भी खतरा है।

Updated: Jun 16, 2024, 01:45 PM IST

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) को लेकर भारत में काफी समय से बहस होती रही है। EVM कि विश्वसनीयता पर तमाम दलों के नेता संदेह जता चुके हैं। अब टेस्ला और ट्विटर के सीईओ और दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने EVM पर सवाल उठा दिए हैं। मस्‍क ने दावा किया है कि EVM को हैक किया जा सकता है।

मस्क ने EVM कि को लेकर कहा कि इसे सिर्फ इंसान ही नहीं बल्कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से भी खतरा है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट X पर किए गए पोस्ट में लिखा, 'इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को खत्म कर देना चाहिए। इसे इंसानों या AI द्वारा हैक किए जाने का खतरा है, हालांकि ये खतरा कम है, फिर भी बहुत ज्यादा है।'

मस्क ने यह बात अमेरिका के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रॉबर्ट एफ. कैनेडी जूनियर की एक पोस्ट को रीट्वीट करके कही। कैनेडी जूनियर ने एक पोस्ट के जरिए प्यूर्टो रिको के चुनावों में EVM से जुड़ी अनियमितताओं के बारे में बताया था।

कैनेडी ने पोस्ट में लिखा था, ‘प्यूर्टो रिको के प्राइमरी इलेक्शन में EVM से वोटिंग के दौरान कई अनियमितताएं सामने आई थीं। सौभाग्य से यह एक पेपर ट्रेल था, इसलिए समस्या की पहचान की गई और वोटों की गिनती को सही किया गया। सोचिए उन क्षेत्रों में क्या होता होगा, जहां कोई पेपर ट्रेल नहीं है?'

अमेरिका में नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होंगे। इसमें डेमोक्रेटिक पार्टी से राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिक पार्टी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का उम्मीदवार होना तय माना जा रहा है। एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में EVM के उपयोग नहीं करने की सलाह दी है। हालांकि, उनके ट्वीट के बाद अब भारत में भी एक बार फिर से EVM को लेकर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।