Biaora By Poll 2020: ब्यावरा से बीजेपी के संभावित प्रत्याशी के ख़िलाफ़ सीएम हाउस पर प्रदर्शन, दो दिनों से जारी है विरोध
MP By Poll 2020: ब्यावरा बीजेपी कार्यकर्ताओं का भोपाल में सीएम हाउस पर प्रदर्शन, नारायण सिंह पवार को टिकट दिया तो नहीं करेंगे प्रचार

भोपाल। ब्यावरा विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी के संभावित प्रत्याशी नारायण सिंह पवार का विरोध शुरू हो गया है। बीजेपी कार्यकर्ता 2018 में चुनाव हार चुके नारायण सिंह पवार के बदले नया चेहरा चाहते हैं। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम हाउस पर प्रदर्शन किया।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को भी ब्यावरा में सीएम शिवराज सिंह के समक्ष प्रदर्शन किया था। सीएम कांग्रेस विधायक गोवर्धन दांगी के निधन पर शोक प्रकट करने ब्यावरा गए थे। तब बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नया चेहरा देने की मांग करते हुए प्रदर्शन कर तख्तियां लहराईं। तख्तियों पर भी ब्यावरा मांगें नया चेहरा लिखा हुआ था। कुछ अन्य नेताओं के समर्थकों ने नारेबाजी भी की थी।