भोपाल: दोस्त की बारात में एंजॉय करने के बाद शख्स ने लगाई फांसी, जांच में जुटी पुलिस
भोपाल के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सेमरा इलाके में शुक्रवार रात एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले 32 वर्षीय प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

भोपाल| शहर के अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के सेमरा इलाके में शुक्रवार देर रात एक निजी कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करने वाले 32 वर्षीय प्रमोद कुमार विश्वकर्मा ने फांसी लगाकर जान दे दी। परिजनों का कहना है कि प्रमोद शाम सात बजे अपने दोस्त की शादी में शामिल होने गए थे और बारात में उन्होंने खूब एंजॉय किया था। वहीं उनके भाई बंटी के मुताबिक, प्रमोद पूरी तरह सामान्य और प्रसन्न नजर आ रहे थे, इसलिए उनके इस फैसले से सभी हैरान हैं।
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह करीब सात बजे प्रमोद का बेटा ऊपर वाले कमरे में गया, तो उसने देखा कि उसके पिता पंखे से लटके हुए हैं। यह देखकर घर में अफरा-तफरी मच गई और परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर दौड़े, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई।
यह भी पढे़ं: खरगोन में ड्यूटी के दौरान एसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। शुरुआती जांच में खुदकुशी की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। फिलहाल पुलिस मामले की बारीकी से जांच कर रही है और कारणों की तलाश में जुटी है।