तीन महीने बाद ऋषभ पंत की धमाकेदार वापसी, साउथ अफ्रीका-ए के खिलाफ संभालेंगे इंडिया-ए की कमान

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत चोट से उबरने के बाद एक बार फिर मैदान पर उतरने को तैयार हैं। पंत 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में होने वाली इंडिया-ए बनाम साउथ अफ्रीका-ए सीरीज में बतौर कप्तान वापसी करेंगे।

Updated: Oct 21, 2025, 06:44 PM IST

नई दिल्ली। टीम इंडिया के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत करीब तीन महीने बाद मैदान पर वापसी करने जा रहे हैं। बीसीसीआई ने उन्हें इंडिया-ए टीम का कप्तान नियुक्त किया है। वो आगामी 30 अक्टूबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ पहला चार दिवसीय मैच खेलेंगे। इस सीरीज में साई सुदर्शन टीम इंडिया की उपकप्तान की भूमिका निभाएंगे।

यह भी पढ़ें:ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला RO-KO बल्ला, पहले वनडे में कंगारूओं ने 7 विकेटों से दर्ज की जीत

बीते जुलाई में टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे में मैनचेस्टर टेस्ट में उनका दाहिना पैर टूट गया था। क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के दौरान उन्हें चोट लग गई थी। चोट इतनी गंभीर थी कि उन्हें ओवल टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। चोट के बावजूद उन्होंने टूटे पैर के साथ टीम के लिए बल्लेबाजी जारी रखी थी। इसके बाद वे लंबे रिहैबिलिटेशन फेज में चले गए थे।

अक्टूबर की शुरुआत में पंत पुनर्वास के अंतिम चरण में पहुंच गए थे। उनका पैर एक महीने पहले कास्ट से बाहर निकाला गया था और वे बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपने फिटनेस पर काम कर रहे थे। अब पंत की टीम में वापसी भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए बड़ी राहत लेकर आई है। उनके आक्रामक खेल और विकेटकीपिंग कौशल की वजह से टीम इंडिया को लंबे समय से एक ऐसे खिलाड़ी की कमी महसूस हो रही थी, जो टेस्ट क्रिकेट में मैच का रुख बदल सके।

यह भी पढ़ें:Diwali 2025: खतरा बना देसी पटाखा गन, भोपाल में 23 लोगों की आंख-चेहरे झुलसे

पहले उम्मीद थी कि ऋषभ पंत 25 अक्टूबर से हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मैच में दिल्ली की टीम के साथ वापसी करेंगे। लेकिन अब बीसीसीआई ने तय किया है कि वे इंडिया-ए टीम के साथ ही मैदान पर लौटेंगे। इसका कारण यह है कि भारत-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच पहला मैच रणजी मैच के खत्म होने के दो दिन बाद शुरू होने वाला है।

पंत के लिए यह सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है। अगर वे इस दौरान अपनी फिटनेस और प्रदर्शन दोनों साबित करते हैं तो साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज में उनका चयन लगभग तय हो जाएगा। अगर वे पूरी तरह फिट नहीं हुए तो ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग करते नजर आ सकते हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भी टीम के लिए विकेटकीपर की जिम्मेदारी निभाई थी।

यह भी पढ़ें:MP: दिवाली पर आठ नेत्रहीनों को मिली रोशनी, इंदौर के चार परिवार ने किया नेत्रदान

इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच दो चार दिवसीय मैच खेला जाने वाला है। पहला मुकाबला 30 अक्टूबर से और दूसरा 6 नवंबर से बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में होगा। बीसीसीआई ने दोनों मैचों के लिए अलग-अलग टीमें घोषित की हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि 1 नवंबर से रणजी ट्रॉफी का तीसरा राउंड शुरू होने वाला है। कई खिलाड़ियों को उस समय अपने राज्य की टीमों के लिए रिलीज कर दिया जाएगा। दूसरे मैच के लिए टीम में केएल राहुल, मोहम्मद सिराज और ध्रुव जुरेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को शामिल किया गया है ताकि वे साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकें।

यह भी पढ़ें:MP में दिवाली पर पटाखों से दमघोंटू हुई हवा, इंदौर-भोपाल में AQI 300 पार

पहले चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), आयुष म्हात्रे, एन जगदीशन (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सूथार, अंशुल कंबोज, यश ठाकुर, आयुष बदोनी, सारांश जैन।

दूसरे चार दिवसीय मैच के लिए इंडिया-ए टीम
ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), केएल राहुल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), साई सुदर्शन (उपकप्तान), देवदत्त पडिक्कल, रुतुराज गायकवाड़, हर्ष दुबे, तनुष कोटियन, मानव सूथार, खलील अहमद, गुरनूर बरार, अभिमन्यु ईश्वरन, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें:भोपाल में भीषण सड़क हादसा, थार ने चार बाइकसवार को रौंदा, 2 की मौके पर हुई मौत