CM हाउस के सामने आत्मदाह की कोशिश करने वाले दंपति पर FIR दर्ज, शासकीय कार्य में बाधा का आरोप

सोमवार को गुना के दंपती ने राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह की कोशिश की थी। पुलिस ने दोनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने के लिए एफआईआर दर्ज कर ली है।

Publish: Oct 07, 2025, 07:32 PM IST

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को मुख्यमंत्री निवास के बाहर आत्मदाह का प्रयास करने वाले गुना के दंपती पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। श्यामला हिल्स थाने में दंपती देवकीनंदन सोनी और उनकी पत्नी हेमलता सोनी के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने की धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

घटना सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि गुना निवासी देवकीनंदन सोनी अपनी पत्नी के साथ सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने की योजना बना रहे हैं। दोपहर में उनकी कार (MP08ZE9775) आकाशवाणी चौराहे के पास रुकी। इसके बाद दोनों गाड़ी से उतरे और बोतल में भरा ज्वलनशील पदार्थ अपने ऊपर डालने लगे। इससे पहले कि वे आग लगा पाते, मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोक लिया। 

ये भी पढ़ें:मैक्रोस्कोपिक क्वांटम टनलिंग के लिए 3 अमेरिकी वैज्ञानिकों को मिला फिजिक्स का नोबेल

पुलिस ने बोतल और उनके पास से मिला लाइटर व माचिस जब्त कर ली। इस दौरान दंपती ने पुलिस से झूमा-झटकी की और मौके पर हंगामा किया। पूछताछ में महिला ने खुद को हेमलता सोनी (45) और पुरुष ने अपना नाम देवकीनंदन सोनी (50) निवासी विंध्याचल कॉलोनी, गुना बताया। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने पहुंचाया और मामला दर्ज किया।

दुकान विवाद से जुड़ा है पूरा मामला
गुना के सराफा बाजार में देवकीनंदन सोनी की एक किराए की दुकान को लेकर विवाद चल रहा है। दुकान मालिक महिला ने उन पर दुकान पर अवैध कब्जा करने, किराया न देने और दुकान खाली न करने के आरोप लगाया था। महिला ने इस संबंध में एसपी कार्यालय में शिकायत भी की थी। वहीं, देवकीनंदन ने भी अपनी ओर से आवेदन दिया था।

ये भी पढ़ें:MP: ऑनलाइन चाकू मंगवाना पड़ सकता है भारी, कटनी में 4 नाबालिग समेत 6 लोग हुए गिरफ्तार

इसके अलावा महिला ने देवकीनंदन पर छेड़खानी और उत्पीड़न के आरोप में महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने कहा था कि उसका पति लकवाग्रस्त है और देवकीनंदन उसकी आर्थिक स्थिति का फायदा उठाकर दुकान पर कब्जा जमाए बैठा है। वह उस पर दबाव डालता था कि वह उसके साथ रहे और मना करने पर उसे धमकाता था।

इन आरोपों और कार्रवाई से परेशान होकर दंपती सोमवार को भोपाल पहुंचे थे और मुख्यमंत्री से मिलने की मांग करते हुए आत्मदाह की कोशिश की। फिलहाल पुलिस ने दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।