Corona Update : हरदा में दो दिन Total Lockdown
कृषि मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार और बुधवार को टोटल लॉकडाउन रखने का एलान किया

हरदा जिले में 28 कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं और इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के मद्देनजर कृषि मंत्री कमल पटेल ने 7 और 8 जुलाई को हरदा मे टोटल लॉकडाउन रखने की घोषणा की है।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने हरदा में मीडिया से बातचीत में कहा है कि शनिवार और रविवार को लॉकडाउन पहले की ही तरह जारी रहेगा। इस बीच केवल इमरजेंसी सेवाएं ही संचालित होंगी। जिसके तहत किराना, मेडिकल, दूध,सब्जी दुकान और किसानों के लिए खाद बीज की दुकानें शाम 7 बजे तक ही खोलने की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के नियंत्रित होते ही लॉकडाउन हटा दिया जाएगा ।
कृषि मंत्री कमल पटेल ने 10वीं की मेरिट लिस्ट में आने वाले 4 बच्चों को शुभकामनाएं भी दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।