इंदौर: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

इंदौर के बाणगंगा इलाके के अवंतिका नगर में स्थित टिकरिया बादशाह प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।

Updated: Feb 12, 2025, 12:20 PM IST

Photo Courtesy: DB
Photo Courtesy: DB

इंदौर| शहर के बाणगंगा इलाके के अवंतिका नगर में स्थित टिकरिया बादशाह प्लास्टिक फैक्ट्री में बुधवार को भीषण आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के इलाकों में धुएं का गुबार छा गया। आग की तीव्रता को देखकर पास की फैक्ट्रियों के चौकीदारों ने इस घटना की सूचना प्रशासन को दी, जिसके बाद दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।

घटना स्थल पर स्थानीय लोगों ने भी आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन आग भयावह रूप ले चुकी थी, जिससे फायर ब्रिगेड को तुरंत बुलाना पड़ा। घटना पर प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए नगर निगम से जेसीबी बुलवाकर फैक्ट्री का शेड तोड़ने का फैसला लिया, ताकि आग को फैलने से रोका जा सके। क्योंकि इलाके में कई केमिकल और अन्य फैक्ट्रियां भी हैं, जिससे खतरा और बढ़ सकता था।

यह भी पढ़ें: जबलपुर में ट्रक-ट्रैवलर की भिड़ंत, कुंभ से लौट रहे 7 श्रद्धालुओं की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन दल और आपदा प्रबंधन टीम लगातार राहत कार्यों में जुटी रही, वहीं प्रशासन ने आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया ताकि कोई जनहानि ना हो। प्रशासन ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है और आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है बाकी अभी नुकसान का आंकलन जारी है।