बैतूल में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार बस पलटी, 15 यात्री घायल

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ।

Updated: Jan 03, 2025, 05:46 PM IST

बैतूल| मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के सारनी थाना क्षेत्र में पाथाखेड़ा बस स्टैंड के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। सुबह करीब 7:15 बजे एक प्राइवेट कंपनी की बस तेज गति के कारण अनियंत्रित होकर मोड़ पर पलट गई। बस में कुल 20 लोग सवार थे, जिनमें से 15 यात्रियों को चोटें आई हैं। घायलों में अधिकांश महिलाएं शामिल हैं, जो शादी समारोह में खाना बनाने का काम करने जा रही थीं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से यात्रियों को बस के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया। सभी घायलों को पाथाखेड़ा के डब्ल्यूसीएल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घोड़ाडोंगरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि दुर्घटना बस की तेज रफ्तार के कारण हुई। ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका, जिससे यह हादसा हुआ।

बस में सवार महिलाएं पाथाखेड़ा बस स्टैंड से काली माई बस स्टैंड तक जा रही थीं। उन्हें एक शादी समारोह में खाना बनाने का काम करना था। हादसे के समय अधिकांश यात्री मजदूरी करने वाले लोग थे। बस क्रमांक एमपी 48 पी-1122 सारनी से बैतूल की ओर जा रही थी।

घटना के बाद सारनी और पाथाखेड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बस ड्राइवर राहुल जेम्स को हिरासत में ले लिया है। प्रारंभिक जांच में ड्राइवर की लापरवाही का मामला सामने आया है। हादसे में घायल सभी लोगों का इलाज जारी है और उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है।

यह भी पढे़ं: पीथमपुर में बिगड़े हालात, जहरीले कचरे के विरोध में दो युवकों ने की आत्मदाह की कोशिश, ICU में भर्ती

घायलों की सूची में अंजना (50), जयंती (55), माही (22), बिंदिया (48), लक्ष्मी (52), लक्ष्मी (45), निशा (20), पूजा (30), नीला (40), गीता (26), रानी (19), चांदनी (17), संगीता (22), राहुल (45) और दुल्ला शामिल हैं। ये सभी सारनी और आसपास के क्षेत्रों के निवासी हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी रोशन कुमार जैन और थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया अस्पताल पहुंचे और घायलों से बातचीत कर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने कहा है कि हादसे के कारणों की गहराई से जांच की जाएगी।