MP: पुष्पा स्टाइल में हो रही थी ड्रग्स की तस्करी, STF ने जब्त किया 599 किलो गांजा
मध्य प्रदेश एसटीएफ टीम ने नए साल से पहले नशा से दूरी अभियान के तहत प्रदेश में लाए जा रहे 599 किलोग्राम गांजे की खेप जब्त की है। ब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये आंकी गई है।
अनूपपुर। नए साल से पहले मध्य प्रदेश में एसटीएफ ने नशे के नेटवर्क पर बड़ा प्रहार किया है। टीम ने सख्त कार्रवाई करते हुए 599 किलोग्राम गांजा ट्रक सहित जब्त किया है। यह खेप ओडिशा से मध्य प्रदेश लाई जा रही थी। जब्त किए गए गांजे की बाजार में अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 80 लाख रुपये और ट्रक की कीमत करीब 30 लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई छत्तीसगढ़-मध्य प्रदेश सीमा के अनूपपुर जिले के घने जंगलों में की गई जहां एसटीएफ ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रक को रोका।
तस्करी बेहद शातिर तरीके से की जा रही थी। पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ट्रक में लोहे की चादरों से विशेष गुप्त केबिन (कम्पार्टमेंट) तैयार किया गया था जो बाहर से दिखाई नहीं देता था। यही केबिन गांजे के पैकेट छिपाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। बारीकी से जांच करने पर पूरा केबिन खुला और 599 किलो गांजा बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें:इंदौर के एबी रोड का बदलेगा नाम, MIC की बैठक में अटल बिहारी वाजपेई मार्ग रखने का प्रस्ताव पास
यह कार्रवाई नशा से दूरी अभियान अंतर्गत की गई जो पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाणा के निर्देशन में संचालित है। एसटीएफ प्रमुख और विशेष पुलिस महानिदेशक पंकज कुमार श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में जबलपुर एसटीएफ टीम को तस्करों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया था। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में दो विशेष टीमें बनाई गईं जिनका नेतृत्व उप पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार तिवारी और निरीक्षक गणेश सिंह ठाकुर कर रहे थे।
यह भी पढ़ें:ओडिशा में 2 महिलाओं समेत 6 नक्सलियों का एनकाउंटर, एक करोड़ का इनामी गणेश भी ढेर
ट्रक संख्या जेएच 02बीएल 7103 को संबलपुर (ओडिशा) से मैहर (मध्य प्रदेश) की ओर जाते समय जेतहरी थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा गया। ट्रक से पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान अंकित विश्वकर्मा (जिला सीधी) और धनंजय सिंह पटेल (जिला सतना) के रूप में हुई है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनसे सप्लाई नेटवर्क, स्रोत और खरीदारों की जानकारी निकाली जा रही है।
एसटीएफ यह भी पता लगा रही है कि गांजा मध्य प्रदेश में किन जिलों में सप्लाई होना था और इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल है। कार्रवाई में उप निरीक्षक गोपाल सूर्यवंशी, प्रधान आरक्षक निर्मल पटेल, संपूर्णानंद, अंजनी पाठक, विनय कोरी और आरक्षक मनीष तिवारी, निलेश दुबे, राहुल रजक, रूपेश राय व नारायण प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही थी। फिलहाल पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और तस्करों से पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें:MP में बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, ठेले पर बीमार पत्नी को ले जाने को मजबूर हुआ मजदूर




