भोपाल: सीएम हाउस के समीप टॉवर पर चढ़ा युवक, सैलरी नहीं मिलने से था नाराज

भोपाल के पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित टावर पर एक युवक चढ़ गया। इस दौरान पुलिस और नगर निगम की टीम ने काफी मशक्कत से उसे नीचे उतारा।

Updated: Jan 10, 2025, 07:03 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पॉलिटेक्निक चौराहे पर स्थित टॉवर पर शुक्रवार को अचानक एक युवक चढ़ गया। सीएम हाउस के समीप स्थित टॉवर पर युवक के चढ़ने से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। काफी मशक्कत के बाद उसे नीचे उतारा गया। बताया जा रहा है कि युवक सैलरी नहीं मिलने से परेशान था।

एसीपी अनीता प्रभा शर्मा ने बताया कि विनोद कुमार तेजी पिता नर्मदा प्रसाद तेजी भदभदा घाट की बस्ती में रहता है। वह एक निजी प्रतिष्ठान में गार्ड की नौकरी करता था। उसके मालिक ने बीते दो महीने की सैलरी 16 हजार रुपए नहीं दी है। इसके चलते वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।

शुक्रवार को करीब 80 फीट की ऊंचाई पर युवक को चढ़ा देख आनन-फानन में लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने नगर निगम की टीम को मौके पर बुलाया। थाना प्रभारी घूमेंद्र सिंह ने माइक के माध्यम से उससे बात की। तब उसने मालिक की प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी के इरादे से टावर पर चढ़ने की बात कही। 

काफी देर तक समझाइश देने के बाद युवक उतरने के लिए राजी हो गया। तब नगर निगम की लिफ्ट में बैठाकर उसे उतारा गया। पुलिस ने उसे आश्वासन दिलाया है कि मालिक से बात करने के बाद यदि सैलरी रोकने की बात सही पाई जाती है तो उसे दिलाया जाएगा। तब युवक टावर से उतरने के लिए तैयार हो गया। युवक को टावर पर चढ़ा देख मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। इस दौरान दर्जनों लोग टावर पर चढ़े युवक की वीडियो शूट करते रहे।