इंदौर में SI को पीटने वाले मनचलों का पुलिस ने निकाला जुलूस, हाथ-पैर पर पट्टियां बांध लंगड़ाते दिखे दो आरोपी
गुरुवार को जब दो बदमाशों का जुलूस निकाला गया तो सिर-पैर और हाथ में बंधी पट्टियों के साथ लंगड़ाते हुए नजर आए।

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में सब इंस्पेक्टर के साथ नशे धुत बदमाशों के द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया था। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका जुलूस निकाला है। इसमें एक जेल प्रहरी भी शामिल है। गुरुवार को जब दो बदमाशों का जुलूस निकाला गया तो सिर-पैर और हाथ में बंधी पट्टियों के साथ लंगड़ाते हुए नजर आए।
एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार लवकुश चौराहे पर ड्यूटी कर रहे एसआई तारेश्वर इक्का के साथ थार में सवार 4 युवकों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपी रवि पुत्र प्रेम सिंह राठौड़, निवासी शिवकंठ नगर और विकास पुत्र रमेश दबी, निवासी शिव कंठ नगर को गिरफ्तार किया था।
यह भी पढ़ें: इंदौर में ड्यूटी पर तैनात SI को मनचलों ने पीटा, बैज-वायरलेस सेट छीना, थार में बैठाकर खूब की बदसलूकी
आरोपी विकास जोबट, आलीराजपुर उप जेल में जेल प्रहरी के रूप में पदस्थ है। दोनों आरोपियों को 7 फरवरी तक रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में दो अन्य आरोपियों अरविंद और विकास की भी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का अरबिंदो अस्पताल के पास पैदल जुलूस निकाला। इस दौरान वे हाथ-पैर जोड़ते नजर आए। लोग काफी देर तक उन्हें देखते रहे और बदमाश पुलिस से माफी भी मांगते हुए दिखाई दिए।
बता दें कि मंगलवार सुबह बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तारेश्वर इक्का अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थार में 4 लोग शराब पीते हुए मिले। उन्हें एसआई ने रोका तो नशे में विवाद करने लगे।आरोपियों ने उनका बैज और वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद काफी देर तक वे मारपीट करते रहे। घटना के बाद पुलिस ने विकास और उसके साथी रवि को हिरासत में लिया था।