इंदौर में ड्यूटी पर तैनात SI को मनचलों ने पीटा, बैज-वायरलेस सेट छीना, थार में बैठाकर खूब की बदसलूकी

इंदौर में शराब पीने से मना करने पर चार युवकों ने सब इंस्पेक्टर (SI) से मारपीट की। आरोपियों ने एसआई का माफी मांगते हुए वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

Updated: Feb 06, 2025, 05:26 PM IST

इंदौर। मध्य प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति की छिपी नहीं है। राज्य में अब पुलिस अफसर भी सुरक्षित नहीं हैं। इंदौर से एक ऐसा ही हैरान करने वाल मामला सामने आया है। यहां ड्यूटी पर तैनात एक SI को न सिर्फ मनचलों ने पीटा बल्कि बैज-वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद थार में बैठाकर खूब बदसलूकी की।

घटना अरबिंदो अस्पताल के पास मंगलवार सुबह करीब 5 बजे की है, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। बाणगंगा थाने में पदस्थ एसआई तेरेश्वर इक्का अपनी ड्यूटी पर थे। इसी दौरान थार में 4 लोग शराब पीते हुए मिले। उन्हें एसआई ने रोका तो नशे में विवाद करने लगे। वहीं उनका बैज और वायरलेस सेट भी छीन लिया। इसके बाद काफी देर तक वे मारपीट करते रहे। 

यह भी पढे़ं: नीमच में जनपद पंचायत सीईओ का अपहरण, पुलिस ने तहसीलदार और पटवारी समेत 13 लोगों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक इनमें एक आरोपी विकास जोबट जेल में पदस्थ है। वही दूसरा संदीप राठौर निवासी शिवकंठ नगर है। घटना के बाद पुलिस ने एसआई का मेडिकल करवाया और गाड़ी नंबर के आधार पर विकास और उसके साथी को हिरासत में लिया गया है। इनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है।

मारपीट के बीच विकास और उसके साथियों ने एसआई को जीप में बैठाकर माफी भी मंगवाई। उन्होंने यहां पर मेट्रो के लिए काम करने वाले मजदूरों के सामने भी एसआई पर वसूली का आरोप लगाया। इसके बाद उन्हें मौके पर छोड़कर भाग निकले।

एसआई तेरेश्वर इक्का ने विकास और उसके साथियों से मारपीट और झूमाझटकी के दौरान काफी देर तक वायरलेस सेट पर मदद भी मांगी, लेकिन उन्हें मदद नहीं मिली। वहीं, घटना के दौरान सड़क से गुजर रहे लाेग भी उनके बचाव के लिए नहीं रुके।