खरगोन में ड्यूटी के दौरान एसएफ जवान ने खुद को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

खरगोन जिले के गोगावां क्षेत्र में शुक्रवार शाम एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवान राजकुमार शर्मा ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

Publish: Apr 19, 2025, 02:15 PM IST

Photo courtesy: DB
Photo courtesy: DB

खरगोन| जिले के गोगावां क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एसएफ (स्पेशल फोर्स) के जवान राजकुमार शर्मा ने ड्यूटी के दौरान खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना शीतला माता मंदिर के सामने स्थित चौकी पर करीब शाम 4:57 बजे हुई।

जानकारी के मुताबिक राजकुमार शर्मा इंदौर के रहने वाले थे और एसएफ की फर्स्ट बटालियन की सी कंपनी में तैनात थे। जवान ने अपनी सर्विस राइफल गर्दन पर रखकर गोली चलाई, जो सिर के पार निकल गई। गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे जवान और अफसरों ने देखा कि राजकुमार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी।

यह भी पढे़ं: जबलपुर: जिम में एक्सरसाइज के दौरान हार्ट अटैक से कारोबारी की मौत, हैवी वेट से कर रहे थे प्रेक्टिस

इस घटना के तुरंत बाद चौकी क्षेत्र को सील कर दिया गया और एफएसएल टीम सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी जांच में जुट गए। घटनास्थल पर एसपी धर्मराज मीणा भी मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे तक जांच की। उन्होंने मृतक के साथियों और कंपनी कमांडेंट से चर्चा की।

एसपी धर्मराज मीणा ने बताया कि राजकुमार शर्मा 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटे थे और उन्होंने किसी भी तरह की परेशानी किसी से साझा नहीं की थी। वह सामान्य और खुश नजर आ रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या के रूप में ही देखा जा रहा, लेकिन पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।