पन्ना में फिर चमकी मजदूर की किस्मत, 10 दिन में मिले करोड़ों के दो हीरे

पन्ना जिले के पटी हीरा खदान से एक बार फिर एक मजदूर की किस्मत चमक उठी है। पिछले 10 दिनों के अंदर उसे 1 कैरेट 77 सेंट और 1 कैरेट 19 सेंट के दो जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले हैं।

Updated: Mar 29, 2025, 06:56 PM IST

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर से एक मजदूर की किस्मत चमक गई। यहां मजदूर को खुदाई में दस दिन के भीतर दो बेशकीमती हीरे मिल गए। इस तरह रातों-रात मजदूर करोड़पति हो गया। बताया जा रहा है कि बेशकीमती हीरों के लिए विख्यात पटी उथली हीरा खदान के पास उसे ये जेम्स क्वालिटी के हीरे मिले। जिसे उसने शनिवार को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया।

रिपोर्ट्स के मुताबिक छतरपुर निवासी रामाधीन पटेल और उसकी पत्नी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी उथली हीरा खदान में हीरे की खदान लगाई थी। कड़ी मेहनत के बाद उसकी किस्मत चमकी और 10 दिनों के अंदर मजदूर को दो चमचमाते हुए हीरे मिले। इनका वजन 1 कैरेट 77 सेंट और 1 कैरेट 19 सेंट हैं। इसकी बाजार में काफी अच्छी कीमत बताई जाती है।

यह भी पढ़ें: BJP से सरपंचों का मोहभंग, पन्ना में 60 सरपंचों ने एकसाथ छोड़ी पार्टी, फंड की कमी से हुए खफा

हीरा पारखी अनुपम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह दोनों हीरे जेम्स क्वालिटी के हैं, जिनकी मार्केट में अच्छी कीमत होती है। इन दोनों हीरों को नियमानुसार जांच कर जमा कर लिया गया है। बाद में इन्हें आगामी नीलामी में रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी 2025 से अभी तक कुल 10 हीरे, जिनका कुल वजन 26 कैरेट 72 सेंट हैं, हीरा कार्यालय में जमा किए जा चुके हैं। इन सभी को नीलामी में रखा जाएगा।