MP विधानसभा की कार्यवाही का हो लाइव स्ट्रीमिंग, कांग्रेस विधायकों ने सीएम यादव को लिखा पत्र
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से हम अपील करते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शीघ्र सुनिश्चित किया जाए: सचिन यादव

भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र की तैयारियां जारी है। बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होकर और 24 मार्च तक चलेगा। इससे पहले विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा की लाइव स्ट्रीमिंग की मांग उठाई है। कांग्रेस विधायकों ने इस संबंध में सीएम मोहन यादव को पत्र लिखा है।
खरगोन जिले के कसरावद से कांग्रेस विधायक सचिन यादव व धार जिले के सरदारपुर से विधायक प्रताप ग्रेवाल ने मुख्यमंत्री सहित मुख्य सचिव एवं प्रमुख सचिव विधानसभा को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने विधानसभा की कार्यवाही का लाइव प्रसारण करने की मांग उठाई है। उन्होंने तर्क दिया है कि महाराष्ट्र, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और छत्तीसगढ़ जैसे अन्य राज्यों ने पहले से ही अपनी विधानसभाओं की कार्यवाही का लाइव प्रसारण शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़ें: कितने लोगों को रोजगार मिला, शिवराज कार्यकाल में हुए समिट का हिसाब दें PM मोदी: दिग्विजय सिंह
पत्र में विधायकद्व्य द्वारा लिखा गया है कि संविधान के अनुच्छेद 19 (1) (A) और 21 के तहत नागरिकों का विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जानना मौलिक अधिकार है। क्योंकि यह उनके हित और अधिकार को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है। नागरिकों को यह जानने का अधिकार है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि उनके और राज्य के हित में क्या कार्य कर रहे हैं।
सचिन यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट में भी लिखा है कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी से हम अपील करते हैं कि विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण शासन में पारदर्शिता बढ़ाने के उद्देश्य से शीघ्र सुनिश्चित किया जाए। मुझे उम्मीद है कि आगामी 10 मार्च से प्रारंभ होने वाले आगामी विधानसभा सत्र की कार्यवाही का सार्वजनिक प्रसारण सरकार द्वारा जनहित में किया जाएगा।