गुरुग्राम में टेनिस खिलाड़ी राधिका की हत्या, पिता ने ही लाइसेंसी रिवॉल्वर से 3 गोलियां मारी
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में को टोका भी था। नहीं मानने पर उसने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी।

गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में गुरुवार को 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि उसके पिता ने ही गोलियां मारकर उसकी हत्या की है। वारदात दोपहर को उस वक्त हुई, जब बाप-बेटी घर में अकेले थे।
इस दौरान आरोपी पिता ने लाइसेंसी रिवॉल्वर से राधिका पर पांच गोलियां चलाई, जिसमें तीन गोलियां उसे लगी। आसपास के लोगों ने उनके मकान से गोली चलने की आवाज सुनी तो दौड़कर मौके पर पहुंचे तो देखा कि राधिका खून से लथपथ कमरे में पड़ी थी। उसके पिता पास में ही बैठे थे।
पड़ोस के लोगों ने तुरंत राधिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। मौके से लाइसेंसी रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। पुलिस ने राधिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आया है कि राधिका के पिता उसके सोशल मीडिया पर रील बनाने से नाराज थे। उन्होंने कई बार इस बारे में को टोका भी था। नहीं मानने पर उसने अपनी ही बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस इस मामले में सभी एंगल से छानबीन कर रही है।
गुरुग्राम के सेक्टर 57 स्थित सुशांत लोक फेस टू निवासी राधिका यादव एक उभरती हुई नेशनल स्तर की टेनिस खिलाड़ी थीं। उन्होंने नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर कई इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन (ITF) और वूमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) टूर्नामेंट्स में भाग लिया था। राधिका के करियर की हाई ITF रैंकिंग लगभग 1638 रही है। राधिका की अन्य उल्लेखनीय उपलब्धियां महिला युगल वर्ग में उन्हें हरियाणा में पांचवां स्थान मिला और वे पूर्वी भट्ट (109) और थानिया सराय गोगुलामंडा (125) जैसी अन्य प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों के अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में करीब रहीं।