एयरपोर्ट रोड पर बोरवेल मशीन से टकराया वाहन, नाबालिग समेत दो की मौत
भोपाल के एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार-शनिवार की रात 1:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना गुलमोहर गार्डन के पास हुई जहां सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से लोडिंग वाहन टकरा गया।
भोपाल| एयरपोर्ट रोड पर शुक्रवार-शनिवार की रात 1:30 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना गुलमोहर गार्डन के पास हुई जहां सड़क किनारे खड़ी बोरवेल मशीन से लोडिंग वाहन टकरा गया। इस हादसे में 25 वर्षीय युवक सेटू यादव और 15 वर्षीय नाबालिग नमन कौशल की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त वाहन रेस्टोरेंट संचालक शैलेश गुप्ता चला रहे थे।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब चार कर्मचारी दिनभर का कचरा फेंकने के बाद आसाराम तिराहा से लालघाटी की ओर लौट रहे थे। मृतक सेटू यादव ललितपुर जिले का निवासी था और पिछले तीन साल से हमीदिया अस्पताल स्थित कैंटीन में चाय बनाने का काम कर रहा था। वहीं, नाबालिग नमन विदिशा जिले के नेकन गांव का रहने वाला था, जो तीन महीने पहले ही काम की तलाश में भोपाल आया था। नमन और मन्नू रायकवार कैंटीन में वेटर का काम करते थे।
मृतक नमन के बड़े भाई अमन ने बताया कि रात 12 बजे कैंटीन बंद करने के बाद चारों कर्मचारी कचरा फेंकने गए थे। लौटते समय गुलमोहर गार्डन के पास उनका वाहन बोरवेल मशीन से टकरा गया। जिसके बाद हादसे में उनके भाई और एक कर्मचारी की मौत हो गई साथ ही शैलेश गुप्ता और मन्नू रायकवार घायल हो गए।
हादसे के समय कैंटीन मालिक शैलेश गुप्ता लोडिंग वाहन चला रहे था। शैलेश की तीन साल पहले शादी हुई हैं और उनके माता-पिता चेन्नई में आंखों के ऑपरेशन के लिए गए हैं। पुलिस ने हादसे के बाद शैलेश के पिता मुन्नालाल गुप्ता को सूचना दी। और मृतकों के शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें: MP: इंदौर में बीटेक के छात्र ने किया सुसाइड, ऑनलाइन सट्टेबाजी में हुए नुकसान को बताया वजह
कैंटीन स्टाफ ने बताया कि नमन का परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहा था, जिसके कारण वह भोपाल में काम करने आया था। मन्नू रायकवार भी तीन महीने पहले ही कैंटीन में काम पर लगा था। इस पूरे मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।