बालाघाट में खून से लथपथ मिला कारोबारी और पत्नी का शव, पुलिस को हत्या की आशंका
बालाघाट जिले के नादी गांव में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। गांव के एक हार्डवेयर व्यापारी और उनकी पत्नी की लाशें उनके ही घर के बेडरूम में खून से सनी हालत में मिली।

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले के नादी गांव में रविवार सुबह सनसनीखेज वारदात हुई। गांव के एक हार्डवेयर व्यापारी और उनकी पत्नी की लाशें उनके ही घर के बेडरूम में खून से सनी हालत में मिली। सुबह करीब 8 बजे इस घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में दहशत फैल गई।
कटंगी पुलिस के मुताबिक, दोनों के शव बिस्तर पर पड़े थे और कमरे में चारों ओर खून फैला हुआ था। आसपास के रहने वालों के अनुसार, पूरा कमरा इस हालत में था मानो किसी ने बेरहमी से हमला किया हो। फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि हत्या किस हथियार से की गई, लेकिन दोनों की मौत बेहद दर्दनाक तरीके से हुई है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हत्या की वजह और आरोपियों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की भी जांच की जा रही है।
गांव के लोगों के मन में वारदात को लेकर गहरा आक्रोश और भय बन गया है। स्थानीय लोग पुलिस से जल्द से जल्द मामले का खुलासा करने की मांग कर रहे हैं। व्यापारी और उनकी पत्नी की अचानक इस तरह हत्या से लोग हैरान हैं, क्योंकि दोनों को गांव में एक साधारण और मिलनसार परिवार माना जाता था।