सिडनी में बीच पर त्यौहार मना रहे यहूदियों पर आतंकी हमला, फायरिंग में 10 की मौत और कई घायल

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मशहूर बॉन्डी बीच फायरिंग से दहल गया। ये हमला तब हुआ, जब बीच पर कुल 2000 लोग मौजूद थे और यहूदियों का त्यौहार हनुक्काह मनाया जा रहा था।

Updated: Dec 14, 2025, 04:40 PM IST

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में बॉन्डी बीच पर रविवार शाम आतंकी हमले की खबर सामने आई है। यहां हनुक्का त्यौहार मना रहे यहूदियों पर दो हमलवारों ने फायरिंग की। गोलीबारी में में 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हैं। मृतकों में एक हमलावर भी शामिल है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक जब ये हमला तब हुआ, तब बीच पर कुल 2000 लोग मौजूद थे और यहूदियों का त्यौहार हनुक्काह मनाया जा रहा था। इसी दौरान हमलावरों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए दोनों हमलावरों को गोली मारी। अधिकारियों के मुताबिक एक हमलावर की मौत हो गई है, जबकि दूसरा गंभीर हालत में है।

यहूदियों पर गोलीबारी करने वाले दो हमलावरों में से एक की पहचान नवीद अकरम के तौर पर हुई है। पुलिस ने उसका ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया। नवीद की उम्र 24 साल है। फिलहाल किसी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। पुलिस ने बताया है कि घटनास्थल के आसपास कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिली हैं। अधिकारी इनकी जांच कर रहे हैं। एहतियात के तौर पर इलाके में एक्सक्लूजन जोन लागू किया गया है।

यहूदियों पर हुए हमले पर ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने दुख जताया है और यहूदियों को सावधानी बरतने की सलाह दी है। उधर, इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इसे लेकर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर हुए इस हमले का उसे बदला लेना चाहिए। इजरायली राष्ट्रपति इसहाक हर्ज़ोग ने सिडनी में यहूदी समुदाय पर हुए हमले को आतंकवादी हमला बताया है। 

राष्ट्रपति हर्ज़ोग ने कहा, 'इस समय, ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में हमारे भाई-बहनों पर बॉन्डी बीच पर हनुका की पहली मोमबत्ती जलाने गए यहूदियों पर घृणित आतंकवादियों ने एक बेहद क्रूर हमला किया है। हमारी संवेदनाएं उनके साथ हैं। इस समय पूरे इज़राइल राष्ट्र का दिल थम सा गया है। हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं, उनके लिए प्रार्थना करते हैं और उन लोगों के लिए भी प्रार्थना करते हैं जिन्होंने अपनी जान गंवाई।'