तीन महीने के भीतर सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराए सरकार, दिग्विजय सिंह ने सीएम यादव को लिखा पत्र
उच्च न्यायालय द्वारा चुनाव न कराने पर राज्य सरकार पर पैनाल्टी लगाने के बाद भी मध्य प्रदेश में चुनावी प्रक्रिया अभी तक शुरू नही की गई है: दिग्विजय सिंह

भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को एक पत्र लिखकर मध्य प्रदेश में सहकारिता के ढांचे के जर्जर होने के संबंध में चिंता व्यक्त की है। सिंह ने सीएम यादव से मांग करते हुए कहा है कि अगले तीन महीने के भीतर सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराए जाएं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव को संबोधित इस पत्र में दिग्विजय सिंह ने लिखा है कि मध्य प्रदेश में सहकारिता का ढांचा दिनों-दिन जर्जर होता जा रहा है। उन्होंने चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली सहकारी संस्थाओं के विगत 12 सालों से चुनाव ही नहीं कराए गए हैं।
पूर्व सीएम ने बताया है कि उच्च न्यायालय द्वारा चुनाव न कराने पर राज्य सरकार पर पैनाल्टी लगाने के बाद भी चुनावी प्रक्रिया अभी तक शुरू नहीं की गई है। प्रदेश का पूरा सहकारिता तंत्र प्रशासकों के सहारे चलाया जा रहा है। प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों से लेकर जिला और शीर्ष संस्था अपेक्स बैंक तक सरकारी तंत्र के हवाले कर दिया गया है।
सिंह ने पत्र में लिखा है कि एक दौर में मध्य प्रदेश का सहकारी आंदोलन देश में अपनी अलग पहचान रखता था। प्रदेश में गठित 4500 से अधिक समितियाँ कृषि विकास की रीढ़ थी। जहाँ किसानों का अपना नेतृत्व था। दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मांग किया है कि समय-सीमा निर्धारित करते हुए समस्त सहकारी संस्थाओं के चुनाव आगामी तीन माह में कराने के निर्देश सहकारी निर्वाचन पदाधिकारी को दें।