सागर में दर्दनाक हादसा, दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत, 4 घायल
बच्चे बैठकर जिस जगह शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है।
सागर। मध्य प्रदेश के सागर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां दीवार गिरने से 9 बच्चों की मौत हो गई जबकि 4 बच्चे घायल हैं। इनमें से अधिकांश 10 से 14 साल के हैं। घटना के बाद जेसीबी से मलबा हटाकर शव और घायल बच्चों को बाहर निकाला गया।
हादसा रविवार सुबह करीब 10 बजे रहली विधानसभा के शाहपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि शाहपुर के हरदौल मंदिर में शिवलिंग निर्माण और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। यहां सुबह से ही लोग शिवलिंग बनाने पहुंच जाते हैं। रविवार की छुट्टी होने के कारण शिवलिंग बनाने के लिए बच्चे भी बड़ी संख्या में आए थे।
मंदिर में जिस जगह बच्चे बैठकर शिवलिंग बना रहे थे, उसके लगे मकान की दीवार अचानक ढह गई। यह मकान करीब 50 साल पुराना है। मकान लगातार हो रही बारिश की वजह से कमजोर हो गया था। जहां हादसा हुआ, वहां की जमीन भी पानी की वजह से धंस गई थी।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाहपुर हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने जान गंवाने वाले बच्चों के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश भी दिए हैं।