एमपी में सुबह से जोरदार बारिश, 17 जिलों में हाई अलर्ट
मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से हो रही तेज बारिश से नदी- नाले उफान पर है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज सुबह से बारिश हो रही है। भोपाल, उज्जैन, रतलाम, नीमच में लगातार पानी गिर रहा। वहीं ग्वालियर, शिवपुरी, दतिया, गुना में भी तेज बारिश जारी है। अशोक नगर, सीधी, रीवा में हुई जोरदार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।
देश के कई हिस्सों में मानसूनी बारिश हो रही है। जिनमें एमपी के अलग- अलग जिलों में पानी भर गया। मौसम विभाग के अनुसार, राज्य में अगले चार दिनों तक बारिश का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिव रहेगा। साथ ही प्रदेश में 2 मौसम प्रणाली भी सक्रिय है। जिससे आने वाले दिनों में तेज बारिश हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें: भोपाल में खुलेगा राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय, मोहन कैबिनेट की बैठक में 230 वृंदावन ग्राम विकसित करने पर भी फैसला
इससे पहले मंगलवार सुबह 8:20 से लेकर शाम पांच बजे तक मलाजखंड में 46, सीधी में 33, श्योपुर में 26, सिवनी में 24 तो वहीं बैतूल में 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। रीवा, नर्मदापुरम में 3-3 भोपाल में 2 मिलीमीटर पानी गिरा। बताया जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में पानी जमकर गिरेगा। शिवपुरी में अति बारिश से क्वारी नदी उफान पर है।
बुधवार को मध्य प्रदेश के आठ जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट है। जिनमें नीमच, मंदसौर, रतलाम, सीधी, मंडला, डिंडोरी, सिंगरौली और बालाघाट। इसके अलावा इंदौर , जबलपुर, ग्वालियर में बारिश का येलो अलर्ट जारी रहेगा।