छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में भीषण मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को मार गिराया

छत्तीसगढ़ और ओडिशा की 10 टीमें इस एनकाउंटर में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 700 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। इस मुठभेड़ में एक करोड़ का इनामी नक्सली भी मारा गया है।

Updated: Jan 21, 2025, 03:58 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में जारी एंटी नक्सल अभियान में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। राज्य के गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों ने 15 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया। इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली जयराम उर्फ चलपति भी मारा गया है। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं।

बताया जा रहा है कि नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार रात को ही मुठभेड़ शुरू हुई थी। रविवार रात से शुरू हुई फायरिंग मंगलवार सुबह तक जारी रही। अबतक मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों ने 15 नक्सलियों को ढेर कर दिया है।

यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भीषण मुठभेड़, 17 नक्सलियों के मारे जाने की खबर, सर्च ऑपरेशन जारी

छत्तीसगढ़ और ओडिशा की 10 टीमें इस एनकाउंटर में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि करीब 700 जवान इस ऑपरेशन में शामिल हैं। सभी के शव और हथियार बरामद कर लिए गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के जंगल में 1000 जवानों ने करीब 60 नक्सलियों को घेर रखा है। बैकअप पार्टी भी भेजी गई है। इनमें अधिकांश नक्सलियों के मारे जाने की संभावना है।

पुलिस का दावा है कि एनकाउंटर में नक्सलियों के CCM- (सेंट्रल कमेटी मेंबर) और SZCM (स्पेशल जोनल कमेटी) के कई बड़े लीडर्स मारे जा सकते हैं। वहीं, कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ, जिसे एयरलिफ्ट कर रायपुर लाया गया।

गरियाबंद एसपी निखिल राखेचा, ओडिशा के नुआपाड़ा एसपी राघवेंद्र गूंडाला, ओडिशा डीआईजी नक्सल ऑपरेशन अखिलेश्वर सिंह और कोबरा कमांडेंट डीएस कथैत ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर 16 जनवरी को भी मुठभेड़ हुई थी। इसमें 18 नक्सली मारे गए। इनमें SCM (सेंट्रल कमेटी मेंबर) दामोदर भी मारा गया। दामोदर पर 50 लाख का इनाम घोषित था। फोर्स ने 12 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं, जिसमें 10 की पहचान कर ली गई है।