दिल्ली में महिला चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी, रेस में स्मृति ईरानी का नाम सबसे आगे
देश में इस वक्त 15 से अधिक राज्यों में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, किसी भी राज्य में बीजेपी ने कोई सीएम नहीं बनाया है।

नई दिल्ली। विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की करारी हार के साथ ही बीजेपी दिल्ली की सत्ता पर काबिज हो गई है। अब बारी है मुख्यमंत्री चुनने की। दिल्ली सीएम पद के लिए मीडिया में कई नामों पर चर्चा हो रही है। अब खबर आ रही है कि भाजपा दिल्ली में किसी महिला चेहरे पर दांव लगा सकती है। सियासी गलियारों में पूर्व केंद्रीय स्मृति ईरानी की दावेदारी को लेकर अटकलें तेज है।
देश में इस वक्त 15 से अधिक राज्यों में बीजेपी की सरकार है। हालांकि, किसी भी राज्य में बीजेपी ने कोई सीएम नहीं बनाया है। ऐसे में एक महिला को जिम्मेदारी देना पार्टी के लिए राजनीतिक तौर पर बड़ा कदम माना जाएगा। दिल्ली में महिला वोटर्स ने अच्छी संख्या में बीजेपी को वोट किया है और ऐसे में अगर पार्टी सुषमा स्वराज के बाद दूसरा कोई महिला सीएम बना सकती है।
यह भी पढे़ं: दिल्ली में महिला चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी, रेस में सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी का भी नाम
दिल्ली में भाजपा की ओर से चार महिला कैंडिडेट रेखा गुप्ता, शिखा राय, पूनम शर्मा और नीलम पहलवान हैं जो विधानसभा चुनाव जीतने में कामयाब हुई हैं। इनके अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और सांसद बांसुरी स्वराज का नाम भी रेस में शामिल है। पूर्व के अनुभवों को देखते हुए स्मृति ईरानी की दावेदारी ज्यादा है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के विदेश यात्रा से लौटने के बाद दिल्ली सीएम पद को लेकर भाजपा फैसला लेगी। पार्टी नेताओं का बैठकों का दौर भी जारी है और उपयुक्त उम्मीदवार को लेकर मंथन किया जा रहा है। दिल्ली में बीजेपी का सीएम चेहरा कौन होगा, इसको लेकर बीते 8 फरवरी से ही तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। बीजेपी आलाकमान की चुप्पी भी बता रही है कि पार्टी चौंकाने वाला नाम निर्णय ले शाकिर है।
इसी बीच स्मृति ईरानी का नाम रेस में आने के बाद अब सियासी सरगर्मियां तेज हैं। साल 2004 में ही स्मृति ईरानी दिल्ली की चांदनी चौक सीट से चुनाव लड़ चुकी हैं। हालांकि, वह कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल से चुनाव हार गईं थीं। इसके बाद साल 2010 में स्मृति बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव और महिला विंग की अध्यक्ष बनीं। साल 2014 में यूपी की अमेठी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा।
हार के बाद भी पीएम मोदी ने उन्हें केंद्रीय मानव संसाधन और विकास मंत्री बनाया। साल 2019 में अमेठी से राहुल गांधी को हराकर वह सांसद चुनी गईं। इसके साथ ही वह भाजपा में सबसे बड़ा महिला चेहरा बनकर उभरीं। साल 2024 का चुनाव भी स्मृति ईरानी ने अमेठी से लड़ा लेकिन उन्हें कांग्रेस के केएल शर्मा ने चुनाव हरा दिया।
स्मृति ईरानी के फेवर में कई चीजें जा रही हैं। जैसे उनका लंबा राजनीतिक अनुभव, बीजेपी का तेजतर्रार चेहरा और इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल के सामने एक प्रमुख चेहरा उतारकर बीजेपी 2030 को भी साध लेगी। ऐसे में ज्यादा उम्मीद है कि अगर स्मृति ईरानी दिल्ली की अगली सीएम बन जाएं तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी।