ट्रेन से रहस्यमय तरीके से गायब हुए केंद्रीय मंत्री, 162 किमी दूर दूसरी ट्रेन में मिले
दिल्ली से जबलपुर जा रहे केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव गोंडवाना एक्सप्रेस से रहस्यमय तरीके से लापता हो गए और 162 किमी दूर सिहोरा स्टेशन पर दूसरी ट्रेन में घायल मिले। शुगर लो होने के कारण उनका पैर फिसला और वे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में चढ़ गए।

जबलपुर| दिल्ली से जबलपुर जा रही गोंडवाना एक्सप्रेस में सवार केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव रहस्यमय तरीके से लापता हो गए। शनिवार रात हजरत निजामुद्दीन से रवाना हुई ट्रेन में उन्हें आखिरी बार देखा गया था, जबकि रविवार सुबह दमोह स्टेशन पर उनकी बर्थ खाली मिली। इससे हड़कंप मच गया और रेलवे ट्रैक व ट्रेन में तकरीबन तीन घंटे तक सर्च ऑपरेशन चला। आखिरकार वे 162 किलोमीटर दूर सिहोरा स्टेशन पर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कोच बी3 की बर्थ नंबर 57 पर घायल अवस्था में मिले।
सूत्रों के अनुसार, सुबह करीब 3:45 बजे मंत्री दमोह स्टेशन पर उतरे थे। उसी वक्त उनका शुगर लेवल गिर गया और ट्रेन चल पड़ी। दोबारा चढ़ने की कोशिश में उनका पैर फिसल गया और उन्हें चोट आ गई। इसी दौरान दूसरे प्लेटफॉर्म पर खड़ी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में वे चढ़ गए। मंत्री के स्टाफ ने तत्काल उनकी तलाश शुरू की।
यह भी पढ़ें: 7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश
मंत्री हरदुआ स्टेशन से लापता हुए बताए गए, लेकिन बाद में पता चला कि ट्रेन वहां रुकी ही नहीं थी। सुबह 6:55 बजे मंत्री सिहोरा स्टेशन पर मिले और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जबलपुर लाया गया। इस पूरे घटनाक्रम पर मंत्री की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सूचना मिलते ही सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई और जबलपुर पहुंचते ही उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई गई।