7 मई को सभी राज्यों में होगा सुरक्षा मॉक ड्रिल, पाकिस्तान से तनाव के बीच गृह मंत्रालय ने दिए निर्देश

गृह मंत्रालय ने राज्‍यों को 7 मई को हवाई हमलों से बचने के लिए मॉक ड्रिल करने का निर्देश दिया है। देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था।

Updated: May 06, 2025, 05:16 AM IST

नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के मध्य बढ़ते तनाव के बीच गृह मंत्रालय की ओर से ‘मॉक ड्रिल’ के निर्देश दिए गए हैं। देश के 244 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल करने के लिए कहा है। इसमें नागरिकों को हमले के दौरान खुद को बचाने की ट्रेनिंग दी जाएगी। यह इसलिए किया जा रहा है ताकि युद्ध की स्थिति में लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

इससे पहले रविवार-सोमवार रात पंजाब के फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट प्रैक्टिस की गई। इस दौरान गांवों और मोहल्लों में रात 9 बजे से 9:30 बजे तक बिजली बंद रही। बता दें कि देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। तब भारत और पाकिस्‍तान के बीच युद्ध हुआ था। यह मॉक ड्रिल युद्ध के दौरान हुई थी। 

मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले की चेतावनी देने वाले सायरन को बजाया जाएगा। हमले की स्थिति में बचाव के लिए नागरिकों और छात्रों आदि को सिविल डिफेंस का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मॉक ड्रिल के दौरान ब्‍लैक आउट भी किया जाएगा। साथ महत्वपूर्ण संयंत्रों/प्रतिष्ठानों को समय से पहले ही छिपाने के उपाय किए जाएंगे और लोगों को निकालने की योजना और उसका अभ्‍यास किया जाएगा

दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बड़ा आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 पर्यटकों की हत्या हुई। इस कायराना हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। सरकार किसी भी संभावित खतरे से पहले तैयारी करना चाहती है।