मध्य प्रदेश के सभी अवैध कॉलोनियों को वैध करेंगे, चुनावी साल सीएम शिवराज का बड़ा ऐलान

फरवरी में ही गर्मी पड़ने लगी है। अभी से पीने के पानी की व्यवस्था कर लें। मेंटेनेंस भी देख लें, पता चले कि गर्मियों में पानी की पाइपलाइन फूट रही। खंडवा वाले विशेष ध्यान रखें: सीएम शिवराज

Updated: Feb 20, 2023, 10:04 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान चुनावी साल में एक के बाद एक घोषणा कर रहे हैं। इसी कड़ी में सोमवार को उन्होंने ऐलान किया कि मध्य प्रदेश के सभी अवैध कॉलोनियों को राज्य सरकार वैध करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि हम जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू करने जा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में एक भी नई अवैध कॉलोनी नहीं बनने देंगे।

राजधानी भोपाल स्थित कुशाभाई ठाकरे हॉल में आयोजित कायाकल्प अभियान को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश के शहरों और कस्बों में सड़कों के मेंटेनेंस के लिए अब आर्थिक संकट बाधा नहीं बनेगा। प्रदेश के 413 निकायों को सड़कों की मरम्मत के लिए 750 करोड़ रुपए दिए जाएंगे। पहली किश्त के तौर पर CM चौहान ने आज 350 करोड़ रुपए सिंगल क्लिक के जरिए ट्रांसफर भी कर दी।

यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज के फ़िल्मी डायलॉग को सुनकर आती है मगरमच्छ की याद : कमल नाथ

मुख्यमंत्री ने इस दौरान कहा कि हमारे हाईवे तो सारे चकाचक हो गए, लेकिन शहर के अंदर की सड़कें, वार्डों की सड़कें ठीक नहीं हैं। कई जगह ये शिकायत मिलती थी कि मरम्मत नहीं हो रही है। सड़कों की मरम्मत की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों की होती है। बाकी सड़कें शानदार और वार्ड में उड़ रही धूल, तो सुबह-सुबह लोग पार्षद को ही पकड़ेंगे। पहली बार राज्य के बजट से सड़कों की मरम्मत के लिए पैसा दिया है। 750 करोड़ में से 350 करोड आज खातों में डाले हैं।

सीएम चौहान ने कहा कि, '15 से 20 दिन में टेंडर की प्रोसेस पूरी हो जानी चाहिए। मई में काम खत्म करना है। इसके बाद बारिश आ जाएगी। मंत्री और अधिकारी इसका ध्यान रखें। कोई इस चक्कर में न पडे़ कि ये ठेकेदार आ जाए, पहचान का आए, तो बहुत अच्छा। इस सब में न पड़ें। सही एजेंसी का चयन हो जाए। क्वालिटी कंट्रोल बहुत जरूरी है। डामर चुपड़ दिया, बाद में वो उखड़ गया, ऐसा न हो।' पेयजल, सीवेज की लाइन डालने के बाद सड़क खोद दी जाती है। इसके लिए जरूरी है कि सड़कें रीस्टोरेशन का काम भी किया जाए। जेसीबी से सड़क खोदकर लोग निकल जाते हैं। सड़क कटर से कटनी चाहिए और उसका रीस्टोरेशन होना चाहिए।'

शराब नीति का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, 'वर्षों से शराब की दुकान में पीने की व्यवस्था थी। अहाते में पीकर डोलते निकले कोई नाले में गिरेगा, कोई आपराधिक घटना कर देगा। इसलिए मन में कई दिनों से बेचैनी थी। अहाते बंद होंगे। जिसको पीना है, वो घर ले जाए। घर पर भी मैं बहनों से कह दूंगा कि सही कर दो इनको।' उन्होंने बढ़ती गर्मी को लेकर कहा कि, 'फरवरी में ही गर्मी पड़ने लगी है। अभी से पीने के पानी की व्यवस्था कर लें। बडे़ शहर 133 हैं। पहली बार मुख्यमंत्री शहरी पेयजल योजना बनाई गई है। मेंटेनेंस भी देख लें, पता चले कि गर्मियों में पानी की पाइपलाइन फूट रही। खंडवा वाले विशेष ध्यान रखें। शेष निकाय नल-जल योजना बना ली है।'