ED ने पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य को किया गिरफ्तार, कांग्रेस ने बताया विपक्ष को चुप कराने की साजिश

कांग्रेस ने कहा कि 32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ का समोसा... लगातार किरकिरी होते देख सीएम बौखला गए हैं। भूपेश बघेल के घर ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश हो रही है।

Updated: Jul 18, 2025, 02:03 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। ED की टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी की गाड़ी को रोकने की कोशिश की। हालांकि, पुलिसबल की मौजूदगी के कारण ED की टीम चैतन्य को लेकर गई।

बताया जा रहा है ED के अधिकारी चैतन्य को भिलाई से रायपुर लाए हैं। यहां स्पेशल कोर्ट में पेश करने के बाद ED चैतन्य की रिमांड मांगेगी। वहीं कांग्रेस कार्यकर्ता भी पीछे-पीछे ED दफ्तर जा रहे हैं। रायपुर में वह ED दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करेंगे। चैतन्य बघेल का आज जन्मदिन भी है।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जानकारी दी है कि नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पूर्व सीएम भूपेश बघेल सहित कांग्रेस के सभी विधायक रायपुर जिला न्यायालय के कमरा नंबर 505 जो ED की विशेष अदालत है वहां पहुंचेंगे। यहां बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और आम जन पहले से पहुंचे हुए हैं।

भूपेश बघेल के घर ईडी की दबिश का मामला शुक्रवार को विधानसभा में भी गूंजा। इस दौरान विपक्ष ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि ईडी का दबाव है। भूपेश बघेल के यहां ईडी का छापा पड़ा है। आज बच्चे का जन्मदिन है और उसे उठा लिया गया। ये सब सरकार के दबाव में हो रहा है। इसके बाद कांग्रेस विधायक सदन से बाहर निकल गए।

उधर, रायपुर प्रवर्तन निदेशालय के ऑफिस के बाहर भी सिक्योरिटी बढ़ाई गई है। सुभाष स्टेडियम में स्थित ED के ऑफिस में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। परिसर की बैरिकेडिंग की जा रही है। भूपेश बघेल के घर पहुंचने के रास्तों पर टाइट सिक्योरिटी के साथ पुलिस फोर्स मौजूद है। इस कार्रवाई पर वरिष्ठ पत्रकार रहे विनोद वर्मा ने कहा कि भूपेश बघेल को रोकने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है। मोदी और अमित शाह उन्हें रोकने के लिए छापेमारी करवा रहे हैं।

इससे पहले भूपेश बघेल ने कहा था कि पिछली बार मेरे जन्मदिन पर ED को भेजा गया था। इस बार मेरे बेटे के जन्मदिन पर मोदी और शाह ने अपने मालिक को खुश करने के लिए ED को भेजा है। भूपेश बघेल न झुकेगा और न ही डरेगा। आज विधानसभा में अडानी का मुद्दा उठेगा, इसलिए ED को भेजा गया है।

वहीं, कांग्रेस पार्टी ने एक्स पोस्ट में लिखा, '32 हजार का जग, 50 लाख की टीवी, 11 करोड़ का योगा और 2 करोड़ का समोसा... लगातार अपनी किरकिरी होते देख सीएम विष्णुदेव साय बौखला गए हैं। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर पुनः ईडी भेजकर विपक्ष को चुप कराए जाने की साजिश है। आज अडानी के पेड़ कटाई का मुद्दा विधानसभा में जोर शोर से उठाने जा रहे थे, उससे पहले साहब ने अपना खेल खेल दिया।'