प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है, काउंटिंग में गड़बड़ी करने वालों को कांग्रेस की चेतावनी
उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है: जयराम रमेश

नई दिल्ली। लोकसभा की 543 में से 542 सीटों पर काउंटिंग जारी है। रुझानों में भाजपा अपने दम पर बहुमत लाने से काफी दूर है। भाजपा का 400 पार का चुनावी नारा फेल हो गया है। पार्टी को उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में करारा झटका लगा है। इसी बीच कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में कई सीटों पर भाजपा द्वारा गड़बड़ी करने के आरोप लगाए हैं।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख ने काउंटिंग में गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों को चेतावनी भी दी है। उन्होंने ट्वीट किया, 'उत्तर प्रदेश के महाराजगंज, बांसगांव, मेरठ, मुज़फ़्फ़रनगर सीटों पर ज़िला अधिकारियों को फ़ोन करके सीटें जिताने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी याद रखें कि सरकार बदल रही है और लोकतंत्र के साथ यह खिलवाड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा।'
जयराम रमेश ने एक अन्य ट्वीट में केंद्रीय चुनाव आयोग से पूछा है कि सोनीपत में जहाँ कांग्रेस जीत रही है, वहाँ गिनती क्यों रोक दी गई है?
उधर, राजस्थान में भी गिनती रोके जाने की खबर है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने इस संबंध में ट्वीट कर लिखा, 'जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में जिस प्रकार से प्रशासन द्वारा दबाव में कार्य किया गया है वह कई सवाल खड़े करता है। काउंटिंग की प्रक्रिया संदेह के घेरे में है और इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। पोस्टल बैलेट की काउंटिंग पर कई सवाल उठाए जा रहे हैं और परिणाम रोकना कई संदेह उत्पन्न करता है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग की जाए।'