बिभव ने छाती और पेट पर लात मारी, FIR में स्वाति मालीवाल के आरोप, केजरीवाल की सभी रैलियां रद्द

दिल्ली CM केजरीवाल के आवास पर AAP की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से बदसलूकी के बाद का एक वीडियो सामने आया। इसमें मालीवाल सोफे पर बैठी हुई हैं और सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं।

Updated: May 17, 2024, 03:27 PM IST

नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ कथित बदसलूकी मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस मामले में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। साथ ही स्वाति मालीवाल का बयान भी दर्ज कर लिया गया है। इसी बीच घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर के ड्राइंग रूम में स्वाति मालीवाल सोफे पर बैठी हुई नजर आ रही हैं। इस दौरान सिक्योरिटी के लोग उनसे बाहर चलने को कह रहे हैं।

मारपीट वाले दिन का जो वीडियो सामने आया है, उस वीडियो में स्वाति मालीवाल कहती हुई नजर आ रही हैं कि मैं 112 पर कॉल करूंगी और आप मुझे टच नहीं करेंगे। मैं आपकी भी नौकरी खाऊंगी। आज तमाशा होने दो, ये गंजा....."आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल अपने साथ मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी द्वारा की गई कथित बदसलूकी के मामले में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को तीस हजारी अदालत पहुंचीं।

स्वाति मालीवाल ने शिकायत में बताया, 'मैंने दिल्ली सीएम के पीए से कहा कि वह मुझसे इस तरह बात करना बंद करें और सीएम को फोन करें। उसने कहा- तू कैसे हमारी बात नहीं मानेगी? उसने मुझे थप्पड़ मारने शुरू कर दिए। कम से कम 7-8 बार थप्पड़ मारा, मैं चिल्लाती रही। मैं सदमे में थी और अपने बचाव के लिए उसे पीछे धकेलने की कोशिश की। वो मुझ पर झपटा, बुरी तरह मेरी शर्ट को ऊपर खींच लिया। मेरी शर्ट के बटन खुल गए और मैं नीचे गिर गई और सेंटर टेबल पर अपना सिर मारते हुए लगातार मदद के लिए चिल्लाती रही। बिभव कुमार नहीं माने और अपने पैरों से मेरी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्से पर लात मारकर मुझ पर हमला किया।

राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा लगाए गए आरोपों के संबंध में राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने स्वत: संज्ञान लिया है। एनसीडब्ल्यू ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार को शुक्रवार को पेश होने के लिए समन जारी किया है। 

बता दें कि यह घटना 13 मई की है। सुबह 9 बजे स्वाति सीएम आवास पहुंची थीं। आरोप है कि बिभव ने बदसलूकी और मारपीट की। 3 दिन बाद यानी 16 मई की दोपहर को पुलिस उनके घर पहुंची और बयान दर्ज किया। इसके बाद स्वाति की शिकायत पर बिभव के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने 16 मई की रात 9:30 बजे FIR दर्ज की।