कांग्रेस संगठन में बड़ा फेरबदल, हरीश चौधरी होंगे MP के प्रभारी, भूपेश बघेल बनाए गए AICC महासचिव
राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु सीट से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं।

नई दिल्ली/भोपाल। कांग्रेस ने राज्यों में प्रभारियों में बड़े स्तर पर फेरबदल किए हैं। राजस्थान के बाड़मेर जिले की बायतु सीट से कांग्रेस विधायक हरीश चौधरी को मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है। हरीश चौधरी इससे पहले पंजाब के प्रभारी रह चुके हैं। कांग्रेस संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने नियुक्ति के आदेश जारी किए हैं।
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल को AICC महासचिव बनाया गया है। साथ ही बघेल को पंजाब का प्रदेश प्रभारी भी बनाया गया है। राजस्थान के कांग्रेस नेता मोहन प्रकाश की जगह यूथ कांग्रेस के नेता रहे कृष्णा अल्लावरू को बिहार का प्रभारी बनाया गया है। मोहन प्रकाश से बिहार कांग्रेस प्रभारी की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है। मोहन प्रकाश कई राज्यों के प्रभारी रह चुके हैं।
यह भी पढे़ं: OBC आरक्षण पर MP में गरमाई सियासत, पूर्व CM कमलनाथ ने सरकार पर लगाए ढुलमुल रवैया अपनाने का आरोप
राजस्थान में सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा को प्रदेश प्रभारी पद पर बरकरार रखा गया है। रंधावा दिसंबर 2022 से राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी हैं। रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई थी। 25 सितंबर 2022 को जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायक दल का नेता चुनने का एक लाइन का प्रस्ताव पारित नहीं हो पाया था।
कांग्रेस ने 13 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में नए प्रभारी नियुक्ति किए हैं। हरीश चौधरी राजस्थान में गहलोत सरकार में मंत्री रह चुके हैं। वर्तमान में बाड़मेर जिले की बायतु विधानसभा क्षेत्र से राजस्थान विधान सभा के MLA हैं। हरीश चौधरी को गांधी परिवार का बेहद करीबी माना जाता है। हरीश चौधरी मध्य प्रदेश में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी के साथ मिलकर कांग्रेस संगठन का काम देखेंगे।