हरदा-खिरकिया-खंडवा मार्ग को NH से जुड़ने की मांग, पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने नितिन गडकरी को लिखा पत्र
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वे उक्त मार्ग के चौड़ीकरण (फोर लेनिंग) करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़े जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें।

भोपाल। राज्यसभा सांसद एवं मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी जी को एक पत्र लिखकर हरदा-खिरकिया-खंडवा मार्ग के चौड़ीकरण (फोर लेनिंग) करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़े जाने की मांग की है।
पूर्व सीएम ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि हरदा से खिरकिया तथा खंडवा तक की सड़क वर्तमान में अत्यंत संकीर्ण एवं जर्जर अवस्था में है। इस मार्ग से प्रतिदिन आवागमन करने वाले हजारों नागरिक, व्यापारी, किसान एवं अन्य लोगों को असुविधाओं, दुर्घटनाओं एवं आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में आगे कहा है कि उन्हें हरदा के निवासी केदार सिरोही से एक ईमेल प्राप्त हुआ है, जिसमें उन्होंने उक्त मार्ग को फोर लेन करके राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़े जाने का निवेदन किया है। उन्होंने कहा है कि यह मार्ग मध्य प्रदेश के कई जिलों को जोड़ता है और इसके चौड़ीकरण से न केवल स्थानीय लोगों को सुविधा होगी, बल्कि यह क्षेत्र के आर्थिक विकास में भी मदद करेगा।
दिग्विजय सिंह ने अपने पत्र में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से अनुरोध किया है कि वे उक्त मार्ग के चौड़ीकरण (फोर लेनिंग) करने एवं राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क से जोड़े जाने के संबंध में आवश्यक कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि यह कार्य न केवल स्थानीय लोगों के लिए, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।