मंच से कांग्रेस को कोस रहे थे सीएम मोहन यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष ने खड़े होकर जताई आपत्ति
सीएम यादव से जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा की आपमें हिम्मत है तो एक माइक पर मैं खड़ा हो जाता हूं, एक पर आप खड़ा हो जाइए, मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया।

राजगढ़। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को राजगढ़ जिले के दौरे पर थे। यहां उन्होंने जिला चिकित्सालय के 200 बेड के नए भवन का लोकार्पण किया।।इस दौरान में स्टेडियम में आम सभा को संबोधित करते हुए जब वह कांग्रेस को कोस रहे थे तब एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। मंच पर मौजूद राजगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष ने खड़े होकर न सिर्फ सीएम की बात पर आपत्ति ली बल्कि साथ बहस करने की चुनौती भी दे डाली।
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने भाषण में भाजपा सरकार की उपलब्धियां बताने की बजाए कांग्रेस को कोसने में लगे हुए थे। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए यहां तक कहा कि भगवान कृष्ण के काल में कांग्रेस के लोग यमुना नदी में कालिया नाग बन गए थे। उन्होंने कहा कि हम भाजपा के लोग गोपाल कृष्ण वाले हैं। उस सांप के फन पर डांस करते हैं।
यह भी पढ़ें: VIP प्रोटोकॉल के कारण राजगढ़ जिला अस्पताल में बुजुर्ग की मौत, कांग्रेस ने सीएम मोहन यादव को घेरा
सीएम यादव इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेताओं ने भगवान राम के मामले में भी अड़ंगे लगाए थे। कांग्रेस के नेता आज तक भगवान राम के दर्शन करने नहीं गए। क्या पता भगवान राम के प्रति क्या भाव रखते हैं। जब मौत आता है तो राम-राम करते हैं। सीएम को भाषाई मर्यादा तोड़ते देख कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया खड़े हो जाते हैं। वे सीएम के इस भाषण पर आपत्ति लेते हैं।
इसपर सीएम यादव ने फिर से जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी का फोटो दिखा देना, कभी राम जी के दर्शन करने गए हो तो, राम जी के दर्शन करा देना उनको या तुम ले जाना, हो गया काम तुम्हारा। तुम्हारे अपने भाव तुम्हारे पास रखो, ये तो विकास के मामले में जनता हिसाब मांगती है, देना पड़ेगा।
मंच के इस पूरे घटनाक्रम को लेकर राजगढ़ जिला पंचायत अध्यक्ष चंदर सिंह सौंधिया ने कहा कि जब वे भाषण दे रहे थे, पूरे समय उन्होंने दिग्विजय सिंह, राहुल गांधी और कांग्रेस का नाम लिया, इनको ही कोसते रहे। सौंधिया ने कहा, 'मैंने खड़े होकर इस बात पर आपत्ति ली। उनसे पूछा कि इतने समय से मध्यप्रदेश में आपकी सरकार है, आपने क्या किया? आपमें हिम्मत है तो एक माइक पर मैं खड़ा हो जाता हूं, एक पर आप खड़ा हो जाइए, मैं आपको जवाब देता हूं कि कांग्रेस ने क्या किया और दिग्विजय सिंह और राहुल गांधी ने क्या किया। मैं जब खड़ा हुआ हो मुख्यमंत्री सटपटा गए।'
सौंधिया ने कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि राजगढ़ जिला अस्पताल महाराजा विनय सिंह जी ने निजी पैसों से बनवाया था। राजस्थान के झालावाड़ तक से लोग यहां इलाज के लिए आते थे। उनके नाम से जिला अस्पताल का नामकरण होना चाहिए। लेकिन ये चाहते हैं कि किसी भाजपा नेता के नाम पर अस्पताल हो। इसे लेकर राजपूत समाज में काफी नाराजगी है।
सौंधिया ने कहा कि मंच पर विधायक, सांसद सभी ने भाषण दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष का भी प्रोटोकॉल बनता है लेकिन मुझे इसलिए मौका नहीं दिया गया क्योंकि मैं कांग्रेस पार्टी से हूं। जनता ने मुझे चुना है। मुझे इसलिए मौका नहीं दिया गया क्योंकि मैं मंच से इनकी पोल खोल देता की किस तरह से भाजपाई ने जिले में भ्रष्टाचार मचा रखा है। इस पूरे मामले पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की भी प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि चंदर सिंह सौंधिया के साहस को बधाई । मुख्य मंत्री जी आपको विपक्ष के नेताओं को भी अपना पक्ष रखने का अवसर देना चाहिए।