अलविदा जनरल रावत: आज अंतिम यात्रा पर निकलेंगे देश के जांबाज योद्धा, PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि
आज निकलेगी देश के जांबाज योद्धा जनरल रावत की शवयात्रा, आम लोग भी होंगे शामिल, एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

नई दिल्ली। कुन्नूर हेलीकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले देश के पहले CDS बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित अन्य मृतकों का पार्थिव शरीर गुरुवार देर रात राजधानी दिल्ली लाया गया। जनरल रावत का अंतिम संस्कार शुक्रवार यानी आज किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक जनरल रावत की अंतिम यात्रा में आम लोग भी शामिल हो सकेंगे।
गुरुवार रात दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री मोदी ने सैन्य अधिकारियों को श्रद्धांजलि दी। यहां रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, एनएसए अजीत डोभाल, थल सेना प्रमुख एम एम नरवणे, नौसेना प्रमुख एडमिरल आर हरि कुमार, एयर चीफ मार्शल ए वी आर चौधरी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Paid my last respects to Gen Bipin Rawat, his wife and other personnel of the Armed Forces. India will never forget their rich contribution. pic.twitter.com/LAq83VfoBf
— Narendra Modi (@narendramodi) December 9, 2021
यहां जनरल रावत और अन्य शहीदों की बेटियां 'अपनों' को ताबूत में देखकर काबू नहीं रख सकीं और भावुक हो गईं, जिससे माहौल और ज्यादा गमगीन हो गया। PM मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ ही एक-एक शहीद के परिजन से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाने की कोशिश की।
शुक्रवार सुबह 11 बजे जनरल रावत और उनकी पत्नी के शवों को उनके परिवार, दोस्तों और जनता के अंतिम दर्शन के लिए उनके दिल्ली स्थित घर पर रखा जाएगा। जबकि शव यात्रा दोपहर करीब दो बजे शुरू होगा। शव यात्रा में आम लोग भी शामिल होकर देश के जांबाज योद्धा को श्रद्धांजलि दे सकेंगे। अंतिम संस्कार शाम 4 बजे बरार स्क्वायर श्मशान घाट में निर्धारित किया गया है।