छत्तीसगढ़ में 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से, 5.68 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से आरंभ होकर 24 मार्च को समाप्त होगी।

रायपुर| छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) ने आगामी 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री का वितरण हो चुका है, और जिला शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दे दिए गए हैं। 12वीं बोर्ड परीक्षा 1 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च तक चलेगी, जबकि 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से आरंभ होकर 24 मार्च को समाप्त होगी। परीक्षाएं सुबह 9 बजे से दोपहर 12:15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। छात्रों को परीक्षा केंद्र में सुबह 9 बजे तक पहुंचना अनिवार्य होगा। उत्तर पुस्तिका का वितरण 9:05 बजे किया जाएगा, जबकि प्रश्न पत्र 9:10 बजे दिए जाएंगे। प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए परीक्षार्थियों को 5 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा, जिसके बाद वे 9:15 बजे से उत्तर लिखना शुरू कर सकेंगे और 12:15 बजे तक परीक्षा पूरी करनी होगी।
प्रदेशभर में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के लिए कुल 2500 से अधिक परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं। 10वीं कक्षा की परीक्षा 2523 केंद्रों में और 12वीं की परीक्षा 2397 केंद्रों में संपन्न होगी। इस वर्ष कुल 5.68 लाख से अधिक छात्र परीक्षा में सम्मिलित होंगे, जिनमें से 10वीं के 3,28,522 और 12वीं के 2,40,356 विद्यार्थी हैं। रायपुर में 10वीं के लिए 152 और 12वीं के लिए 149 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसी तरह, बिलासपुर, बलौदाबाजार, कांकेर और राजनांदगांव में भी बड़ी संख्या में परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं। सूरजपुर जिले में कुल 73 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जहां 10वीं के 10,245 और 12वीं के 7,915 छात्र परीक्षा देंगे।
यह भी पढे़ं: छत्तीसगढ़ के जेलों में महाकुंभ स्नान, पाप धुलने कैदियों को प्रयागराज से लाए गंगाजल से कराया गया स्नान
बोर्ड परीक्षा को नकलमुक्त और पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासन द्वारा कड़े इंतजाम किए गए हैं। जिला और ब्लॉक स्तर पर उड़नदस्ता टीमों का गठन किया गया है, जो परीक्षा केंद्रों की सतत निगरानी करेंगी। इसके अलावा, परीक्षा की सुचारू और निष्पक्ष व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण कक्ष (कंट्रोल रूम) भी स्थापित किए गए हैं। शिक्षा विभाग पूरी तरह सतर्क है और परीक्षा को व्यवस्थित, शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है।