कोरोना : गुजरात के सीएम विजय रूपाणी क्‍वारैंटाइन

Publish: Apr 16, 2020, 10:51 PM IST

Gujrat cm vijay rupani
Gujrat cm vijay rupani

कोरोना वायरस पॉजिटिव कांग्रेस विधायक के संपर्क में आए गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने खुद को आइसोलेट कर लिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के सचिव अश्विनी कुमार ने कहा कि "मुख्यमंत्री अगले एक हफ्ते तक अपने आवास में रहेंगे। इस दौरान उनसे किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं होगी।"

विधायक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की भी जांच कराई गई है। मुख्यमंत्री ने सभी आधिकारिक काम अगले एक हफ्ते तकवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग,वीडियो कॉलिंग और टेली कॉलिंग से करने का फैसला किया है। कांग्रेसी विधायक इमरान खेड़ावाला और पार्टी के अन्य विधायकों ने मंगलवार सुबह रूपाणी द्वारा बुलाई गई उच्च-स्तरीय बैठक में शामिल हुए थे। उसी शाम खेड़ावाला में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। सचिव ने कहा कि खेड़ावाला ने कोरोना वायरस संक्रमण के नमूने दिए थे।

खेड़ावाला अहमदाबाद की खाड़िया-जमालपुर सीट से विधायक हैं। गुजरात में कोरोना वायरस के मामले बुधवार को बढ़कर 695 हो गए। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि है कि राज्य में अब तक कुल 30 लोगों की संक्रमण के कारण मौत हुई है। राज्य में कोविड 19 के कुल मामलों में से 404 मामले अकेले अहमदाबाद में है।  वहीं वडोदरा से 116 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि अब तक ठीक हुए करीबन 59 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। गुजरात में अब तक कुल 17,000 सैंपल की जांच हुई है।