शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, GST सुधारों को लेकर रख सकते हैं बात

पीएम मोदी आज शाम पांच बजे देश को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में किस विषय पर बोलेंगे।

Updated: Sep 21, 2025, 11:43 AM IST

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम 5 बजे देश को संबोधित करने जा रहे हैं। इस भाषण में वे कोई बड़ा ऐलान भी कर सकते हैं। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि पीएम मोदी अपने संबोधन में किस विषय पर बोलेंगे।

कल यानी सोमवार (22 सितंबर) से GST की नई दरें लागू होने वाली हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि मोदी इसी को लेकर संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को लाल किले से जीएसटी की दरों में कटौती की घोषणा की थी। उसके बाद से कार, बाइक, घरेलू वस्तुओं तक की कीमतें सस्ती कर दी गईं। 

कंपनियां नई कीमतें 22 सितंबर से लागू कर देंगी। ऐसा माना जा रहा है कि सोमवार से लागू हो रहे जीएसटी सुधारों को लेकर पीएम मोदी अपना संबोधन दे सकते हैं। इस दौरान पीएम मोदी जनता को जीएसटी से होने वाले फायदे बताएंगे।