एक सप्ताह में शुरू हो सकती हैं घरेलू उड़ानें

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है.

Publish: May 11, 2020, 06:06 AM IST

कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के बीच घरेलू उड़ानों को एक सप्ताह के भीतर शुरू किया जा सकता है. अंग्रेजी पत्रिका ऑउटलुक को दिए गए एक इंटरव्यू में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह जानकारी दी है. लॉकडाउन की घोषणा के बाद 24 मार्च से ही घरेलू उड़ानों का संचालन बंद है.

उड़ानों का संचालन ना होने पर कंपनियों को काफी घाटा हुआ है. इस बीच कई कपनियों जैसे विस्तारा, इंडिगो इत्यादि ने अपने कर्मचारियों के वेतन में कटौती की है.

केंद्रीय उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, “हम 15 मई से पहले ही घरेलू उड़ानों की संचालन की तैयारी कर रहे हैं. मेरी कोशिश होगी कि जल्द ही इसकी शुरुआत हो. हमें राज्य सरकारों के साथ मिलकर काम करना है इसलिए मैं अभी कोई तारीख नहीं बता सकता.”

Click17 मई तक उड़ानें 'लॉक', रेवेन्यू 'डाउन'

उन्होंने यह भी कहा कि जब घरेलू उड़ानें शुरू होंगी तो केवल बचाव अभियान कार्यों तक सीमित ही नहीं रहेंगी बल्कि व्यवसायिक उड़ानें भी शुरू की जाएंगी.