Rain in Jaipur: भारी बारिश से जयपुर बना जलपुर

Jaipur Weather Updates: जयपुर में आफत की बारिश, रोड पर बहने लगे लोग, तैरने लगी गाडियां

Updated: Aug 15, 2020, 08:10 AM IST

जयपुर। शुक्रवार को एक तरफ जहाँ राजधानी में विधानसभा सदन में आग बरस रही थी तो वहीं दूसरी तरफ राजधानी की राहों पर पानी की बरसात हो रही थी। सदन में बीजेपी तो सड़क पर गाड़ियां पानी पानी हो गईं। दरअसल शुक्रवार को राजधानी जयपुर में लगातार मूसलाधार बारिश हुई है। जिस वजह से राजधानी के ज़्यादातर इलाकों में भारी जलजमाव हो गया है।    

शुक्रवार सुबह 5 बजे से राजधानी में बारिश की बौछार शुरू हुई उसने दोपहर तक थमने का नाम नहीं लिया। जयपुर में सुबह 5 बजे से दोपहर 12 बजे तक 125 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

बारिश इतनी तेज़ हुई की लोगों को सड़क पर खड़े अपने वाहनों को पानी के ही हवाले करना पड़ा। राजधानी में बारिश का अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़कों पर खड़े वाहन पानी में तैरने लगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी में हुई बारिश से सबसे ज़्यादा प्रभावित 13 इलाकों में राहत कार्य की टीम बचाव कार्य में जुटी हुई है। 

अभी नहीं मिलने वाली राहत 
मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी के रहवासियों को फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। राजधानी जयपुर के साथ साथ राज्य के कुछ ज़िलों में अगले 48 घंटे तक बारिश हो सकती है। ऐसे में लोगों की परेशानी बढ़ सकती है।लिहाज़ा राहत कार्य की टीम को अलर्ट मोड पर रखा गया है।